Petrol Rates in India: भारत में कई महीने से ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन फिर भी देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये (Petrol Price In India) के पार है. भारत के अलावा, पेट्रोल की कीमत कई देशों में अधिक है. वहीं, एक देश ऐसा भी है, जहां पर पेट्रोल की कीमत 1.30 रुपये प्रति लीटर (Cheapest Petrol Rate) है, जो भारत में माचिस की डिब्बी के लगभग बराबर है. जबकि सबसे महंगा पेट्रोल दूसरे देश में 241 रुपये प्रति लीटर (Most Expensive Petrol) है. 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crud Oil) की बात करें तो डबल्यूटीआई क्रूड 81.19 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Oil) 88.36 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, भारत में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो नई दिल्ली में पेट्रोल (New Delhi Petrol Rate) की कीमत 96.72 रुपये, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर है. यह तो रहा भारत के अलग-अलग शहरों में बिकने वाले पेट्रोल के दाम और अब आइए जानते हैं कहां सबसे सस्ता और कहां महंगा पेट्रोल बिक रहा है. 


कहां बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल? 
भारत के पड़ोसी देश वेनेजुएला की बात करें तो यहां कच्चे तेल का उत्पादन भारी मात्रा में होता है, जिस कारण यहां पेट्रोल की कीमत सबसे कम है. globalpetrolprices.com के अनुसार, यहां करीब 1.30 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल बिक रहा है. इसके बाद लिबिया में 2.50 रुपये, ईरान में 4.37 रुपये, अंगोला में 25.72 रुपये और अल्जीरिया में 27 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल बिक रहा है. इसके अलावा, कुवैत में करीब 28 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल बिक रहा है. 


सबसे महंगा पेट्रोल कहां पर?
हांगकांग एक ऐसा देश है, जहां पर 240 रुपये से अधिक एक लीटर पेट्रोल के दाम हैं, यह दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाला देश है. अभी यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 241.31 रुपये है. वहीं, इसके बाद सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 192 रुपये प्रति लीटर है. 


गैसोलीन और पेट्रोल में अंतर 
पेट्रोल और गैसोलीन लगभग एक ही चीज है. कुछ देशों जैसे भारत और यूके में इसे पेट्रोल किया जाता है, जबकि अमेरिका और अन्य देशों में इसे गैसोलीन कहा जाता है. 


यह भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाना महंगा पड़ेगा या सस्ता, जानें आज के लेटेस्ट फ्यूल रेट्स