Business Plan in Less Investment: पैसे की जरूरत किसे नहीं होती है. लोग आजकल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरी के साथ-साथ साइड बिजनेस (Side Business) भी करना शुरू कर दिए हैं. यह बिजनेस अपने लिए एक एक्स्ट्रा इनकम (Extra Income Source) का जरिया बन सकता है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने लोगों को यह सिखाया है कि केवल एक इनकम सोर्स (Income Source) पर निर्भर रहना बिल्कुल भी सही नहीं हैं. अपनी नौकरी के साथ-साथ आप छोटा मोटा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपको घर बैठे कम निवेश में बेहतर रिटर्न (Small Investment and Good Returns) मिल सकें.


केवल 10 हजार रुपये के निवेश से शुरू करें यह बिजनेस
अगर आप भी अपनी नौकरी के साथ-साथ साइड बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. यह बिजनेस है चॉक बनाने का. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा चॉक बनाने का बिजनेस. इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको बहुत कम सामान और निवेश लगता है. इसे आप केवल 10 हजार रुपये के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं. आप एक महीने में 20 से 30 हजार रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.


कम निवेश में घर बैठे शुरू करें बिजनेस
चॉक बनाने के बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि इस घर पर छोटे निवेश (Small Investment) के साथ भी शुरू किया जा सकता है. इसे घर की महिलाएं भी शुरू कर सकती है. चॉक बनाने में मुख्य रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सफेद रंग का पाउडर मिलाया जाता है जो जिप्सम नाम के पत्थर से मिलता है. मार्केट में चॉक की बड़ी डिमांड (Chalk Demand) रहती है. यह स्कूल, कॉलेज, टेलर, फर्नीचर बनाने वाले लोग आदि जैसे कई जगहों पर चॉक का इस्तेमाल किया जाता है.


इस तरह शुरू करें चॉक बनाने का बिजनेस (How to Start Chalk Business)
आपको बता दें कि चॉक बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप सबसे पहले इसे बनाने की प्रक्रिया के बारे में जाने. इसके लिए आप चॉक बनाने का प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसके बाद आप एक  ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होगी. इसके लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी. इसके बाद आप बैंक में करंट अकाउंट खोल दें. इसके बाद आप प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) से NOC लें और इसके बाद आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card Download: क्या दूसरा व्यक्ति भी आपके आधार कार्ड को कर सकता है डाउनलोड? ये है नियम


KYC Fraud Alert: बैंकिंग सर्विस नाम पर जालसाज कर रहे हैं केवाईसी फ्रॉड, रहें सावधान नहीं तो हो जाएगा अकाउंट खाली