Aadhaar Card Download Rules: पिछले कुछ सालों में देश में आधार कार्ड की महत्ता बहुत तेजी से बढ़ी है. आधार कार्ड और पैन कार्ड देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आधार कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर आईडी कार्ड के रूप में किसा जाता है जिसमें आपका एड्रेस दर्ज (Aadhaar Card Used as ID) रहता है. इसे स्कूल एडमिशन (School Admission), होटल बुकिंग (Hotel Booking), सोना खरीदे (Gold Buying) के लिए या यात्रा के दौरान (Travelling) आदि हर इस्तेमाल किया जाता है. वहीं वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल केवल वहीं लोग करते हैं जिनका बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम रहे हैं.


आधार कार्ड की बढ़ती महत्ता (Importance of Aadhaar Card) के कारण अब नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनने लगा है. किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. आप आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के पोर्टल पर जाकर आप 12 अंक दर्ज करके ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड (Online Aadhaar Card Download) कर सकते हैं. लेकिन, कई बार मन में सवाल उठता है कि क्या कोई दूसरा व्यक्ति हमारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है या नहीं. तो चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब-


बिना ओटीपी नहीं हो सकता आधार डाउनलोड
आपको बता दें कि आधार कार्ड में केवाईसी की जानकारी दर्ज होती है जो इसे बाकी पहचान पत्रों से अलग करता है. ऐसे में आधार कार्ड गुम जाने, खराब हो जाने, PVC कार्ड की देर से डिलीवरी की स्थिति में आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप Download Aadhaar कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने Login का ऑप्शन आएगा. इसमें आपको 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करना होगा.


इसमें आपको Captcha दर्ज करना पड़ेगा. लेकिन, इसके बाद आपको मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा. बिना ओटीपी के आप आधार कार्ड नहीं डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड बिना Registered Mobile Number के ओटीपी के नहीं डाउनलोड कर सकते हैं आप. इस तरह आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल (Wrong Use of Aadhaar Card) को रोका जा सकता है. कोई अनजान व्यक्ति आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं पाएगा.


ये भी पढ़ें-


KYC Fraud Alert: बैंकिंग सर्विस नाम पर जालसाज कर रहे हैं केवाईसी फ्रॉड, रहें सावधान नहीं तो हो जाएगा अकाउंट खाली


PM Swamitva Yojana: गांव के लोगों के लिए बड़े काम की है यह योजना, इन लोगों को मिल रहा इस स्कीम का लाभ