Hospital Charges Hike: केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कई चार्ज में बदलाव किया है. इससे करीब 42 लाख लोगों को राहत मिलेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से स्वास्थ्य योजना-सेंट्रल गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के तहत परामर्श शुल्क और कमरे के किराए की लिमिट में बढ़ोतरी की है. बता दें कि केंद्र सरकार प्राइवेट अस्पतालों में योजनाओं के तहत रियायत देती है. 


केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और चुनिंदा लाभार्थी समूहों के साथ-साथ उनके आश्रितों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देने का काम करता है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इन योजनाओं के तहत 42 लाख रजिस्टर्ड लोग प्राइवेट अस्पतालों में छूट के साथ इलाज करा सकते हैं. आइए जानते हैं इन योजनाओं के तहत कौन-कौन से चार्ज लिमिट बढ़ाए गए हैं और सरकार पर इसका भार कितना होगा. 


CGHS के तहत किन सर्विस के कितने बढ़े दाम 



  • ओपीडी परामर्श शुल्क को 150 से बढ़ाकर 350 किया गया है

  • आईपीडी परामर्श शुल्क 50 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है

  • आईसीयू सेवाएं अब आवास सहित 5,400 रुपये प्रति दिन तय की गई है

  • कमरे का किराया 1.5 गुना बढ़ा दिया गया है. सामान्य कमरों के लिए 1,500 रुपये, वार्डों के लिए 3,000 रुपये और निजी कमरों के लिए 4,500 रुपये कर दिया गया है. 


2014 के बाद पहली बार हुई बढ़ोतरी 


साल 2014 में इसके दाम में संशोधन किया गया था. इसके बाद अब पहली बार इस तरह के चार्ज में इजाफा हुआ है. इससे 240-300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सरकारी व्यय की आवश्यकता होगी. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने बड़े अस्पतालों के लिए रेफरल प्रक्रियाओं को भी सरल बनाया है.  


CGHS से जुड़े हैं बड़े-बड़े अस्पताल 


मौजूदा समय में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से 1,670 से अधिक निजी अस्पताल और 213 लैब्स लिस्टेड हैं. इसमें मेदांता, फोर्टिस, नारायण, अपोलो, मैक्स और मणिपाल जैसे कई प्रमुख हॉस्पिटल हैं. सरकार के इस कदम पर बोलते हुए CGHS कार्यकारी समूह समन्वयक डॉ. गिरधर ज्ञानी ने कहा कि हम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि 2014 में ये बदला नहीं गया था. उन्होंने कहा कि ये मामूली बढ़ोतरी है. 


79 शहरों में CGHS


साल 2021 के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य सेवाओं को कारगर बनाने के लिए CGHS को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आईटी प्लेटफॉर्म के तहत रजिस्टर्ड किया था. CGHS 79 शहरों में फैला है और पंचकुला, हुबली, नरेला, चंडीगढ़ और जम्मू तक इसका विस्तार हो रहा है. 103 से अधिक आयुष केंद्र भी CGHS सेवा का हिस्सा हैं. 


ये भी पढ़ें


Railway Revenue: खानपान, पार्किंग, विज्ञापन जैसी मदों में रेलवे की आय घटी, कबाड़ बेचकर अच्छी कमाई की- CAG