Cello IPO Listing: सेलो वर्ल्ड के आईपीओ की शेयर मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई है. इसके शेयर की सोमवार को बीएसई पर 831 रुपये के रेट पर एंट्री हुई. कंपनी ने IPO के तहत 648 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे. इसके साथ ही आईपीओ के निवेशकों को 28 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला और हर एक शेयर पर निवेशकों को 203 रुपये की कमाई मिली है. वहीं एनएसई पर सेलो वर्ल्ड के शेयर 827 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं.


कैसा था आईपीओ को रिस्पॉन्स


सेलो वर्ल्ड के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था और यह आईपीओ 41 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी का हिस्सा 122.20 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 25.65 गुना, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.21 गुना और इंप्लॉयीज का हिस्सा 2.74 गुना भरा था. 


कंपनी के कर्मचारियों को और ज्यादा फायदा


सेलो वर्ल्ड के कर्मचारियों को इस आईपीओ से और ज्यादा लाभ हुआ है. उन्हें प्रत्येक शेयर 61 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था जिसके चलते उनका लिस्टिंग गेन और ज्यादा बढ़ गया है.


1900 करोड़ रुपये का था आईपीओ


कंपनी का 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच खुला था. आईपीओ के जरिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 करोड़ 93 लाख 20 हजार 987 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए जारी हुए हैं.


किसने कितने शेयर बेचे


इस आईपीओ के जरिये प्रमोटर प्रदीप घिसुलाल राठौड़ ने 300 करोड़, पंकज घिसुलाल राठौड़ ने 736 करोड़, गौरव प्रदीप राठौड़ ने 464 करोड़ संगीता प्रदीप राठौड़ ने 200 करोड़ और बबीता पंकज राठौड़ और रुचि गौरव राठौड़ ने 100 करोड़ रुपये के शेयर ऑफलोड किये हैं.    


बेहतर हुई कंपनी की वित्तीय सेहत


कंपनी की वित्तीय सेहत बेहतर हो रही है। इसे फाइनेंशियल ईयर 2021 में 165 करोड़ 55 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 219 करोड़ 52 लाख रुपये हो गया. 


क्या करती है कंपनी


कंपनी पढ़ने-लिखने से जुड़ी चीजें, लंच बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन और सफाई से जुड़ी चीजें बनाती है. इसके देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर 13 प्लांट हैं. अब कंपनी राजस्थान में ग्लास बनाने का एक प्लांट लगाने जा रही है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate Today: धनतेरस है करीब और आज सोना हुआ सस्ता, वेडिंग सीजन के लिए भी शॉपिंग का मौका