CCPA Notice to Flipkart and Meesho: देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपनियों को रेगुलेट करने के लिए सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी सीसीपीए (CCPA) समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है. अब CCPA ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मीशो (Meesho) पर एक मामले में नोटिस भेजा है. हाल ही में दिल्ली के द्वारका इलाके में एक लड़की के ऊपर एसिड फेंकने की घटना सामने आई थी. मामले की जांच करने पर यह पता चला कि आरोपी ने एसिड फ्लिपकार्ट से खरीदा था. इसके बाद CCPA ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा है. इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ई-कॉमर्स साइट के नोटिस जारी किया है.


CCPA के नोटिस का देना होगा जवाब


आपको बता दें कि देश में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस मामले पर बताया है कि ई-कॉमर्स कंपनी जैसे फैशनियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Meesho) और फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (Flipkart) ने सरकार और CCPA के द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया है. कंपनी ने नियमों की अनदेखी करके अपनी साइट पर तेजाब की बिक्री की है. इसके बाद से ही CCPA ने कार्रवाई करते हुए इन कंपनियों से 7 दिन के अंतर यह जवाब मांगा है.इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जिन कंपनियों ने CCPA के नियमों की अनदेखी की हैं उनके ऊपर कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 (Consumer Protection Act, 2019) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


व्यापारी संगठन ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ खोला मोर्चा


आपको बता दें कि देश के बड़े व्यापारी संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि फ्लिपकार्ट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ऑनलाइन एसिड भेजना पूरी तरह के गैर कानूनी है.


जानिए क्या है मामला


राजधानी दिल्ली में 14 दिसंबर को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जब एक लड़के ने 17 साल की लड़की पर दिल्ली के द्वारका इलाके में एसिड फेंक दिया था. इस घटना में लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है और फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने मामले पर जांच करते हुए बताया था कि आरोपी ने एसिड ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा था. इसके बाद से CCPA ने ई-कॉमर्स साइट को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है.  


ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: अडानी ग्रुप के इस शेयर ने अपने निवेशकों को बना दिया मालामाल! 1 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न