UltraTech Cement Approves Acquisition of Kesoram Cement Business: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड से केसोराम सीमेंट व्यवसाय के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. सीसीआई का डिटेल्ड ऑर्डर जल्द ही जारी किया जाएगा. सीसीआई के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड से केसोराम सीमेंट बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी देने से इस सौदे का रास्ता साफ हो गया है.


पहली दिसंबर को अल्ट्राटेक सीमेंट ने किया था सौदे का ऐलान


अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement) ने केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kesoram Industries) के सीमेंट बिजनेस (Cement Business) को खरीदने का एक दिसंबर 2023 को एलान किया था. इस फैसले से अल्ट्राटेक की सीमेंट उत्पादन क्षमता में जबरदस्त इजाफा हो की बात कही गई थी. 


सौदे के समय सामने आई थी ये बातें


अल्ट्राटेक इस सौदे पर 7600 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह सौदा लगभग एक साल में पूरा हो जाएगा. डील के तहत केसोराम के 52 शेयर के बदले अल्ट्राटेक का एक शेयर मिलेगा. इस सौदे से अल्ट्राटेक ना केवल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ा सीमेंट प्रोड्यूसर बन जाएगी, बल्कि उसे अडानी समूह की चुनौती से निपटने में भी मदद मिलेगी.  


किस बात पर दी गई है सीसीआई की मंजूरी


केसोराम, केसोराम सीमेंट बिजनेस के माध्यम से ग्रे सीमेंट का प्रोडक्शन करता है. केसोराम भारत में रेयान, पारदर्शी कागज और कैमिकल्स का भी कारोबार करता है, जो प्रस्तावित संयोजन का हिस्सा नहीं हैं. प्रस्तावित संयोजन, कंपनी अधिनियम, 2013 (योजना) की धारा 230 से 232 के तहत 30 नवंबर, 2023 की एक समग्र योजना और 30 नवंबर, 2023 (प्रस्तावित संयोजन) के कार्यान्वयन समझौते के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रे सीमेंट व्यवसाय के अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है.


अल्ट्राटेक सीमेंट के बारे में जानें


अल्ट्राटेक भारत में एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है और यह भारत में ग्रे सीमेंट, सफेद सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट, क्लिंकर और बिल्डिंग उत्पादों के कंस्ट्रक्शन और बिक्री का कारोबार करती है. अल्ट्राटेक भारत में बिल्डिंग सॉल्यूशन्स भी ऑफर करती है. अल्ट्राटेक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है.


ये भी पढ़ें


Direct Tax: सरकार की छप्परफाड़ कमाई, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20 फीसदी बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये हुआ