Car Sales Slide: SIAM ने गाड़ियों के सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं. सियाम के मुताबिक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण प्रोडक्शन  प्रभावित होने के चलते फैक्टरियों से डीलरों को यात्री गाड़ियों की सप्लाई में जनवरी 2022 में आठ फीसदी की कमी आई है. सियाम के मुताबिक जनवरी 2022 में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की होलसेल सेल्स 2,54,287 यूनिट्स रह गई जो पिछले वर्ष इसी महीने में 2,76,554 यूनिट्स थी. 


ऑटोमोबाइल कंपनियों की संस्था ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि जनवरी 2022 में 1,26,693 यात्री कारों की आपूर्ति हुई जो एक साल पहले के समान महीने में 1,53,244 इकाई थी. इस अवधि में वैन की आपूर्ति घटकर 10,632 रह गई जो जनवरी 2021 में 11,816 यूनिट थी. 


हालांकि, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जनवरी 2021 में 1,11,494 इकाइयों की तुलना में जनवरी 2022 में  बढ़कर 1,16,962 इकाई हो गई. जबकि दो पहिया वाहनों की आपूर्ति 21 फीसदी घटकर 11,28,293 यूनिट रह गई जो एक वर्ष पहले 14,29,928 थी. इसी तरह, तीन पहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने घटकर 24,091 इकाई रह गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 26,794 थी. 


पिछले महीने कुल वाहनों की आपूर्ति घटकर 14,06,672 रह गई, पिछले वर्ष जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 17,33,276 इकाई था. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, जनवरी 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में बिक्री घट गई, इसकी वजह ओमीक्रोन के कारण बने चिंता के हालात और सेमीकंडक्टर की कमी है. 


दूसरी ओर यात्री वाहन कैटगरी में व्यवधान के कारण बाजार की मांग पूरी नहीं कर सकी. जनवरी 2022 में मारुति सुजुकी ने 1,28,924 गाड़ियों की आपूर्ति की जबकि जनवरी 2021 में उसने 1,39,002 कारें सप्लाई की थी. हुंदै मोटर इंडिया ने जनवरी 2021 में 52,005 कारों की आपूर्ति की तुलना में पिछले महीने सिर्फ 44,022 कारें ही आपूर्ति कर सकी. 


यह भी पढ़ें: 


Shri Ramayan Yatra Train: श्रीरामायण यात्रा धार्मिक पर्यटक ट्रेन 22 फरवरी को फिर से होगी रवाना, जानिए रुट और फेयर


Tata Sons: रतन टाटा की सिफारिश के बाद अगले पांच साल और एन चंद्रशेखरन बने रहेंगे टाटा संस के चेयरमैन, बोर्ड ने दी मंजूरी