Bank Loan Hike: कर्ज लेने वालों को एक और झटका ​लगा है. देश के एक और बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट आॅफ लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है. यह बढ़ोतरी 12 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी. बैंक ने लोन के ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन के ब्याज में बढ़ोतरी हो जाएगी. 


किस बैंक ने बढ़ाया एमसीएलआर रेट्स 


लोन के ब्याज में ये बढ़ोतरी केनरा बैंक की ओर से की गई है. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, छह महीने और एक साल के टेन्योर के लिए एमसीएलआर रेट 8.45 फीसदी और 8.65 फीसदी हो चुका है. हालांकि बाकी टेन्योर के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


HDFC बैंक ने एमसीएलआर रेट में की थी कटौती 


बैंक की ओर से ये बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने मॉनिटरी पॉलिसी की कमिटी बैठक में ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला नहीं लिया है. वहीं केनरा बैंक से पहले HDFC बैंक ने एमसीएल में कटौती की थी. ये कटौती रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के कारण आया था. 


केनरा बैंक के लिए एमसीएलआर 


केनरा बैंक की ओर से इस बढ़ोतरी से MCLR से लिंक्ड कर्जदाताओं के लिए ब्याज दर में इजाफा हो जाएगा. साथ ही लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर ब्याज 7.90 फीसदी, एक महीने के एमसीएलआर के लिए ब्याज 8 फीसदी, तीन महीने के एमसीएलआर ब्याज के लिए 8.15 फीसदी, छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.45 फीसदी और एक साल के लिए एमसीएलआर 8.65 फीसदी कर दिया गया है. 


किसका लोन एमसीएलआर लिंक्ड 


कर्जदाताओं के पास या तो एमसीएलआर से जुड़े होम लोन को जारी रखने या बाहरी बेंचमार्क बेस्ड उधार पर स्विच करने का विकल्प होता है. कर्ज पर एमसीएलआर से जुड़ी ब्याज दर 1 अप्रैल, 2016 से लागू हुई थी. 


ये भी पढ़ें


Adani Stock Opening Today: दूसरे दिन भी अडानी के स्टॉक्स पर दबाव, अडानी एंटरप्राइजेज समेत इन 7 शेयरों की खराब शुरुआत