Rajeev Modi: कैडिला फार्मास्यूटिकल्स (Cadila Pharmaceuticals) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव मोदी (Rajeev Modi) के खिलाफ बुल्गारियाई महिला (Bulgarian Women) की शिकायत पर बलात्कार, हमले और जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. गुजरात पुलिस ने उच्च न्यायालय (Gujrat High Court) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए यह केस दर्ज किया है. यह मामला निचली अदालत से खारिज हो गया था. यह बुल्गारियाई महिला कंपनी में फ्लाइट क्रू के रूप में शामिल हुई थी. उसने पुलिस पर भी शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगया था. 


हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई 


सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एचएम कंसाग्रा ने बताया कि अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी के सीएमडी पर रविवार को आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) और 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. कंसाग्रा ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट से मिले निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. पीड़िता की शिकायत के आधार पर कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी और जॉनसन मैथ्यू नामक एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हाई कोर्ट ने 22 दिसंबर को कहा था कि जांच दो महीने के भीतर पूरी की जानी चाहिए.


ऑफिस के बाथरूम में रेप करने का आरोप 


बुल्गारिया की इस लड़की ने राजीव मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि राजीव उसके साथ ऑफिस के बाथरूम में भी रेप करता था. लड़की ने कहा था कि मुझे कैडिला में प्राइवेट फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी ऑफर हुई थी. एक बार राजीव मोदी ने ऑफिस में मुझे अकेले देर तक रोका और रेप किया. वह ऑफिस के बाथरूम तक में मेरा रेप करता था. शिकायत करने पर मुझे कंपनी से निकाल दिया गया. मेरी निजी ई-मेल आईडी भी ब्लॉक कर दी गई. कोरोना न होने के बावजूद मुझ पर देश छोड़ने का दबाव डाला गया. 


पुलिस से मदद नहीं मिली, जबरन दस्तखत करवाए


पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने अहमदाबाद पुलिस को ई-मेल करना शुरू किया तो उन्हें वस्त्रपुर महिला पुलिस स्टेशन भेज दिया गया, सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया. इसी दौरान जॉनसन मैथ्यू वकीलों के साथ पुलिस स्टेशन आया और हलफनामे पर उनसे जबरन साइन करा लिया कि यह मामला कंपनी और अधिकारियों के बीच का है. लड़की का आरोप था कि पुलिस ने आरोपियों की मदद की. पीड़िता का दावा है कि आरोपी राजीव मोदी के बेटे ने उसकी मदद की.


ये भी पढ़ें 


Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सिर्फ किराए से कमा लेते हैं 2 करोड़ रुपये से ज्यादा, बॉलीवुड के कई सितारे चल रहे उनके नक्शेकदम पर