Business Idea: एक समय था जब लोग केवल नौकरी को सबसे ज्यादा तरजीह देते थें, लेकिन बदलते वक्त के साथ लोग बिजनेस (Business) करना अब ज्यादा पसंद कर रहे हैं. भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. लोग शादियों में लाख-करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. किसी भी शादी में टेंट हाउस का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में शादी के सीजन में आप टेंट हाउस का बिजनेस (Tent House Business) शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप केवल एक बार पैसे निवेश करके जिंदगी भर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें नुकसान होने की संभावना बहुत कम होती है. यह बिजनेस छोटे शहर, गांव, मेट्रो शहर आदि सभी जगह पर अच्छी तरह से चल सकता हैं. शादियों के सीजन में यह बिजनेस बहुत अच्छा चलता हैं. इसके अलावा बाकी दिनों में भी इस बिजनेस की अच्छी डिमांड रहती है.


किसी भी छोटे काम को करने के लिए भी टेंट हाउस से सामान जैसे कुर्सियां, गद्दे आदि मंगवाने पड़ते हैं. ऐसे में सालभर इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगने वाली लागत के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.


जानें मार्केट में इस बिजनेस की है कितनी डिमांड-
टेंट हाउस (Tent House Business) के सामान की जरूरत सबसे ज्यादा शादियों में पड़ती है. इसके साथ ही इसकी जरूरत अलग-अलग फंक्शन में भी पड़ती हैं. भारत को तो उत्सवों का देश कहा जाता हैं. ऐसे में टेंट हाउस के सामान की जरूरत हमेशा ही पड़ती रहती है. पहले केवल अमीर वर्ग ही टेंट हाउस के सामान का इस्तेमाल फंक्शन में करता था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल हर वर्ग करने लगा है. आजकल गांव में भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यह बिजनेस मुनाफेदार साबित हो सकता हैं.


बिजनेस को शुरू करने में कितनी आएगी लागत?
आपको बता दें कि टेंट हाउस का बिजनेस शुरू (Tent House Business Idea)  करने के लिए आपको बर्तन और कैटरिंग से संबंधित पूरा सामान, लाइट, म्यूजिक, कुर्सी, लाइट, पंखा, दरी आदि कई तरह की चीजों की जरूरत होती हैं. आपकी लागत इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस लेवल का टेंट हाउस बनना चाहते हैं. छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 1.5 लाख रुपये का शुल्क लगेगा. वहीं बड़े लेवल पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 से 7 लाख रुपये तक का खर्च लग सकता हैं.


होगी कितनी कमाई?
टेंट हाउस के बिजनेस में नॉर्मल सीजन में एक महीने में 30 से 40 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती हैं. वहीं शादी के सीजन में टेंट हाउस के बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में इस सीजन में कमाई लाखों में जाती हैं. ऐसे में इसमें आप 1 से 5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यह कमाई शादियों के बजट के ऊपर निर्भर करता है. 


ये भी पढ़ें-


Jeevan Pramaan Patra: क्या पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए देना होगा 150 रुपये का शुल्क? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई