Budget 2023 App: आज 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश (Union Budget 2023) करेंगी. इस बजट को लेकर देश के आम से लेकर खास और अलग-अलग सेक्टरों (Budget 2023 Expectations) को ढेरों उम्मीदें हैं. कई एक्सपर्ट्स को उम्मीद हैं कि सरकार देश में आम लोगों को राहत देने के लिए कई ऐलान कर सकती है. ऐसे में देश आम हो या खास हर किसी की बजट (Budget 2023) में दिलचस्पी रहती है. इस कारण बड़ी संख्या में लोग बजट भाषण को लाइव (Budget 2023 Live)  देखते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम के कारण अगर बजट देखने से चूक गए हैं तो आप परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए आप बजट से जुड़ी हर जानकारी को ऐप से देख सकते हैं. इसके लिए सरकार ने Union Budget App लॉन्च किया है. आइए जानते हैं यह ऐप क्या है और किस तरह इससे बजट डॉक्‍यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं आप.


क्या है Union Budget App?


सरकार ने देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) को बढ़ावा देने के लिए कोरोना काल पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था और इससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को Union Budget App पर लॉन्च किए थे. इस ऐप पर आप बजट डॉक्यूमेंट्स को दो भाषाओं यानी हिंदी और इंग्लिश में देख सकते हैं. इस ऐप को आप एंड्रायड और Apple आईफोन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को आप बजट के लिए बनाए गए स्पेशल पोर्टल www.indiabudget.gov.in से जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है.


किस तरह बजट डॉक्यूमेंट को करें डाउनलोड-


Union Budget App को सरकार ने कोरोना काल में साल 2021 में लॉन्च किया था. इस ऐप से आप बजट डॉक्‍यूमेंट्स (Budget Documents) को वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा होने के डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर सरकार बजट के सारे डॉक्यूमेंट्स हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध होंगे जिसे आप केवल ऐप पर जाकर क्लिक करके भाषा चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं.


कहां देख सकते हैं बजट का लाइव प्रसारण


इसके अलावा आप वित्त मंत्री का लाइव बजट भाषण संसद टीवी और दूरदर्शन पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के प्लेटफॉर्म पर जाकर बजट भाषण को देख सकते हैं. वहीं आप आप एबीपी लाइव पर बजट से जुड़ी हर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Financial Rules from 1 Feb 2023: 1 फरवरी से बदल गए हैं यह जरूरी फाइनेंशियल रूल्‍स, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर