नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आज अपना चौथा बजट पेश कर दिया है. आज बजट पेश करते हए वित्त मंत्री ने कई अहम ऐलान किेए हैं. पांच लाख तक आमदनी वाले लोगों को सरकार ने इनकम टैक्स में पांच फीसदी की राहत दी है. इससे पहले आपको इतनी इनकम पर 10 फीसदी टैक्स देना होता था. इसके साथ ही तीन लाख से ज्यादा कैश निकासी को एक अप्रैल से बैन कर दिया गया है.
अब आपको काम की खबर बताते हैं कि क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हआ है. क्या हुआ महंगा * मोबाइल फोन में काम आने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क शून्य से बढ़ाकर दो प्रतिशत किया गया. इस वजह से अब मोबाइल भी होगा महंगा *सिगरेट और सिगार दोनों महंगी हो गई है. * पान मसाला * जर्दा सहित सभी चबाने वाले तंबाकू महंगे. इन पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया * गुटका * विदेशी काजू, भूना हुआ या नमकीन दोनों ही महंगा हो गया है * पेपर रोल बीड़ी * चांदी के सिक्के और चांदी के गहने महंगे क्या हुआ सस्ता * एलएनजी (लिक्वीफाइड नैचुरल गैस) सस्ती हो गई है * तैयार लेदर सस्ता हुआ * सिल्वर फॉयल * मेक इन इंडिया के तहत कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पीओएस मशीनें सस्ती हो गई हैं * मेक इन इंडिया के तहत फींगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम और आइरस स्कैनर भी सस्ता हो गया है. * देश में बने हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण सस्ते हुए * सौर उर्जा बैटरी और पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले सोलर टैम्पर्ड ग्लास को सीमा शुल्क से छूट इसके अलावा निकेल,आपको बता दें कि इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब ई टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट लेने पर 10 रुपये कम खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स पर छूट से लेकर ई टिकट पर सर्विस चार्ज हटाने तक- ये हैं वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान बजट 2017: घट गया इनकम टैक्स, जानिए आपके लिए है कितनी बड़ी राहत बजट 2017: नकद राजनीतिक चंदे की लिमिट 2000 रुपये, इससे अधिक पर देना होगा हिसाब बजट पेश करने के दौरान जब वित्त मंत्री सदन में की शायरी, बजी तालियां Budget 2017: एक अप्रैल से नहीं कर पाएंगे तीन लाख से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन