नई दिल्ली: देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 का आम बजट पेश कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद यह देश का पहला बजट है.  इस आम बजट से समाज के हर तबके को काफी उम्मीदे हैं आईए जानते हैं कि इस बजट में देश के लोगों के लिए क्या कुछ है?

जानें बजट की 15 मुख्य बातें

1. फसल बीमा योजना के लिए 2017-18 में 9,000 करोड़ रपये का प्रावधान. इस योजना का कवरेज 2016-17 के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2017-18 में 40 प्रतिशत तथा 2018-19 में 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य.

2. किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित बजट में 10 बिंदुओं पर जोर.

3. बजट में कृषिऋण के लिए 10 लाख करोड़ रपये का लक्ष्य

4. अनुबंधित खेती के लिए एक आदर्श कानून बनाया जाएगा

5. सरकार आर्थिक वृद्धि का लाभ किसानों और कमजोर वर्गों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध.

6. नोटबंदी साहसिक और निर्णायक फैसला: जेटली

7. 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए

8. दोहरे अंक की मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सुस्त वृद्धि तेज वृद्धि में बदली, कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी: जेटली

9. बैंकों में बढ़ी जमा से ब्याज दरों को नीचे लाने में मदद मिलेगी

10. बजट में ग्रामीण इलाकों, गरीबी उन्मूलन व बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर

11. वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने महंगाई पर काबू पाया है. 2017 में विकास की रफ्तार तेज होगी.

12. चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 0.3 प्रतिशत रहा, पिछले वित्त वर्ष में यह एक प्रतिशत था.

13. 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा

14. मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना की अवधि 15 से बढ़ाकर 20 साल की.

15.नोटबंदी अर्थव्यवस्था को साफसुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में से एक, इसके दीर्घकालिक फायदे मिलना तय : जेटली