नई दिल्लीः आम बजट में अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस में बढोतरी के बाद राज्य सरकार द्वारा इन उत्पादों पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) बढाए जाने के बाद राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पौने पांच रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. नयी दरें आंशिक रूप से शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गयीं.


केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये और पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की. इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एक नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट को 18 से बढ़ार 22 फीसदी कर दिया.


राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि इन दोनों बढ़ोतरी के बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 4.62 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. पहले जो दाम 71.15 रुपये था वह अब 75.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


बगई के मुताबिक इसी तरह जयपुर में डीजल 4.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. डीजल जो कल तक 66.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था वह अब 71.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.



2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, कृषि क्षेत्र के विकास पर बड़ा निवेश करेगी सरकार

बजट 2019-20 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के खाते में होगी 17 फीसदी की बढ़ोतरी

बजट 2019-20: शिक्षा क्षेत्र को सौगात, बजट 13 प्रतिशत बढ़ा