Union Budget 2022-23: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11 बजे पेपरलेस बजट पेश करेंगीबजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंची. वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की.


बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से वित्त मंत्री की क्यों होती है मुलाकात


परंपराओं के अनुसारभारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती हैयह हमेशा एक प्रथागत बैठक हैक्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैंलेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है.




राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंची. यहां पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुईं. कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी दी गईवित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता हैअपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.


बजट अवधि कितनी देर की होगी?


निर्मला सीतारमण लंबे बजट भाषण देने के लिए जानी जाती हैंसालल 2019 में उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास में घंटे 15 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया थाहालांकि, 2020 में उन्होंने 162 मिनट तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. संभवत: इस साल भी उनका भाषण लंबा होगा. यह लगातार चौथी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही हैं. साल 2020-2021 में उन्होंने 2.42 घंटे (162 मिनट) तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Stock Market Before Budget: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला


Budget 2022: वेतनभोगियों - पेंशनर्स पर घट सकता है टैक्स का बोझ, बजट में बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट