Budget Session 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद अब संसद के बजट सत्र में उस पर चर्चा जारी है. इसी क्रम में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से कई कड़े सवाल किए. जिनमें रोजगार का सवाल भी शामिल था. खड़गे ने पूछा कि 2014 में आपने हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया, फिर भी देश में इतनी बेरोजगारी क्यों है?
"सरदार भी तुम्हारा है, लश्कर भी तुम्हारा है..."कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद ज्यादातर अभिनंदन होता है, लेकिन यहां पर चुनावी भाषण ज्यादा सुनाई दिया. अब जब आप कुछ कहते हैं तो हमें भी उसका जवाब देना पड़ता है. इसीलिए मैं कहूंगा कि, "सरदार भी तुम्हारा है, लश्कर भी तुम्हारा है, तुम झूठ को सच लिख दो अखबार भी तुम्हारा है, इस दौर के फरियादी जाएं तो जाएं कहां? सरकार भी तुम्हारी है, दरबार भी तुम्हारे हैं..."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि, राष्ट्रपति ने जब अभिभाषण दिया तो मैंने समझा कि इसमें गरीबों और किसानों के लिए काफी कुछ होगा. लेकिन उसमें महंगाई का कोई जिक्र नहीं है. बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है. किसान और मजदूर की जो हालत है, उसे सुधारने के लिए कुछ नहीं है.
सच बोलने वाले को करार देते हैं देशद्रोही खड़गे ने कहा कि, आज हमारा लोकतंत्र बड़े खतरे में है. क्योंकि सच बोलने नहीं देते, सच करने नहीं देते. जो सच कहता है उसे देशद्रोही बोलते हैं. अपने विचार को जब आप रखते हैं तो भी उसे नकार देते हैं. लेकिन हमें यही याद दिलाते हैं कि 70 साल में आपने क्या किया? अगर हम 70 साल में कुछ नहीं करते तो आप आज जिंदा नहीं रहते. आज जो लोकतंत्र और संविधान उसी वजह से आप लोग हैं.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, आप लोगों को इस चीज का इनाम मिलना चाहिए कि आप आसानी से झूठ बोलते हैं, सच को भी झूठ बनाते हैं. जब भी विपक्ष आपके कामकाज पर सवाल उठाता है तो आपको हमेशा धर्म खतरे में नजर आने लगता है.
'प्रधानमंत्री ने कहा था हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा'बेरोजगारी का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि, युवा काफी परेशान हैं. क्योंकि इनवेस्टमेंट नहीं आ रहा है, इसलिए कि बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं. सरकारी नौकरियां कम हो रही हैं. मैं आपको याद दिलाता हूं कि 2014 में आपने ये कहा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. अब तक तो आप 15 करोड़ नौकरियां दे देते, लेकिन दी कितनी?
खड़गे ने कहा कि, कल के बजट में कहा गया कि अगले 5 साल में 60 लाख नौकरियां देंगे... लेकिन उस वक्त शपथ लेते हुए प्रधानमंत्री बनते वक्त हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा कहा था. क्यों युवाओं को ऐसे गुमराह किया गया? आज इतने लोग बेरोजगार हो गए हैं, दो करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए. बिहार और यूपी में केवल रेलवे में नौकरियों के लिए लोग रस्ते पर आए हैं. उन्होंने कहा कि, मेरी जानकारी के मुताबिक 9 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों में पद खाली हैं.