Union Budget 2025: आम बजट 2025 पेश होने में अब कुछ ही दिन और बचे हैं. 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने मोदी सरकार का 14वां बजट पेश करेंगी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में कब तय हुआ था कि बजट पेश करने का समय 1 फरवरी की सुबह 11 बजे ही होगा. क्या हमेशा से ऐसा होता आया है. चलिए, आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
11 बजे का समय किसने निर्धारित किया था
आज़ादी के बाद से फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता रहा है. यह समय भारत और यूनाइटेड किंगडम के समय के अंतर के कारण चुना गया था. भारत का समय ब्रिटिश ग्रीष्मकालीन समय से 5.5 घंटे आगे है और शाम 5 बजे (IST) बजट पेश करने से यह तय हुआ कि ब्रिटेन में दिन के समय ही इसकी घोषणा की गई.
लेकिन, 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में यशवंत सिन्हा ने इस प्रथा को बदला. 1998 से 2002 के बीच भारत के वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने सुझाव दिया कि बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाना चाहिए ताकि आंकड़ों का गहन विश्लेषण करने का पर्याप्त समय मिल सके.
1 फरवरी को क्यों पेश किया गया
अभी तक लगभग 20 वर्षों से केंद्रीय बजट फरवरी के अंतिम कार्य दिवस पर पेश किया जाता रहा, लेकिन 2017 में इसमें बदलाव किया गया. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की कि 2017 से बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. जेटली ने यह भी घोषणा की कि अगर बजट फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता है तो केंद्र को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वर्ष के लिए नई नीतियां बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. यही वजह है कि बजट 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा.
ये भी पढ़ें: Black Budget: जब देश में पहली बार पेश हुआ था ब्लैक बजट, घाटा सुनकर उड़ जाएंगे होश