नए बजट का बहुप्रतीक्षित इंतजार अब समाप्त होने वाला है. बस एक दिन बाद देश का नया बजट आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार छठा बजट पेश करने वाली हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट भी होगा. आइए जानते हैं कि इस बार बजट का साइज कितना बड़ा रहने वाला है...


चुनाव बाद जुलाई में आएगा पूर्ण बजट


सबसे पहले आपको बता दें कि इस बार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होने वाला है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. इसका मतलब हुआ कि फरवरी के बाद कभी भी देश में चुनाव का ऐलान हो सकता है. इस कारण अभी अंतरिम बजट आ रहा है. कुछ समय बाद जुलाई महीने में पूर्ण बजट आएगा. आसन्न चुनावों के कारण लोग इस बार चुनावी बजट आने की भी उम्मीद कर रहे हैं.


पिछली बार आया था इतना बड़ा बजट


मोदी सरकार के पिछले बजट यानी 2023 में पेश हुए बजट की बात करें तो उसका साइज 45,03,097 करोड़ रुपये रहा था. यानी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट 45 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा था. यह वित्त वर्ष 2022-23 के रिवाइज्ड एस्टिमेट की तुलना में 7.5 फीसदी बड़ा था. पिछले बजट में कुल व्यय में रेवेन्यू एक्सपेंड 35 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा था.


50 लाख करोड़ रुपये तक साइज की उम्मीद


इस बार बजट के साइज में 10 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो इस बार भारत के बजट का साइज 50 लाख करोड़ रुपये के करीब हो सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा का अनुमान है कि इस बार का बजट 49 से 50 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. यह पिछले साल की तुलना में 10 से 11 फीसदी ज्यादा है.


इंफ्रा और डिफेंस पर रहेगा खास ध्यान


मोदी सरकार बुनियादी संरचनाओं पर लगातार फोकस कर रही है और खर्च बढ़ा रही है. पिछले साल के बजट में रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के आवंटन को बढ़ाकर 2,70,435 करोड़ रुपये कर दिया था, जो रिवाइज्ड एस्टिमेट की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा था. इस बार भी रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के आवंटन में इसी तरह के इजाफे की उम्मीद की जा रही है. वैश्विक अनिश्चितता के मद्देनजर सरकार से रक्षा क्षेत्र के आवंटन पर भी ध्यान देने की उम्मीद की जा रही है. पिछली बार रक्षा बजट का साइज 5.93 लाख करोड़ रुपये था.


ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट से पहले नहीं आएगी आर्थिक समीक्षा, अगले वित्त वर्ष में 7 पर्सेंट ग्रोथ की उम्मीद