Union Budget 2023: देश का अगला बजट आने में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सरकार आम नागरिकों के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. आम नागरिकों को राहत देने के लिए सरकार टैक्स में छूट (Tax Saving), योजनाओं का लाभ और कुछ नए नियम में बदलाव कर सकती है. इसी बीच, चर्चा यह भी है कि रसोई गैस पर उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को सभी सरकार बढ़ा सकती है. 


सरकार अभी उज्जवला योजना के तहत साल के 12 सिलेंडर पर हर महीने सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) देती है. लोगों को 200 रुपये की सब्सिडी हर एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर दी जाती है. अब इसे अगले वित्त वर्ष में बढ़ाने की बात कही जा रही हैं. लाइव मिंट ने ​अधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि 100 फीसदी LPG कवरेज लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार उज्ज्वला योजना को मार्च 2023 से आगे भी बढ़ा सकता है.


9 करोड़ लोगों को मिला लाभ 


मई 2021 में मुद्रास्फिति के दबाव को कम करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ दिया जाता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अनुमानित व्यय राशि 6,100 करोड़ रुपये है. 



उज्जवला योजना को लेकर सरकार का प्लान 


रिपोर्ट में कहा गया है कि दो अधिकारियों में से एक ने कहा कि वित्त मंत्रालय इसे एक और वित्त वर्ष के लिए बढ़ा सकता है. साथ ही योजना को भी जारी रखा जाएगा, ताकि सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके. यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन लेने पर 1,600 रुपये की वित्तीय सहायता देती है. साथ ही फ्री रिफिल और चूल्हा भी दिया जाता है. सरकार इस योजना को उत्तर भारत में और मजबूत करना चाहती है. 


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को 2016 में पेश किया गया था और उज्जवला 2.0 को 10 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य पहले चरण में छूटे हुए परिवारों तक पहुंचना था.


यह भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार खुलने के बाद बढ़त पर आया, सेंसेक्स 60,000 के पार निकला, निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला