Budget 2022: वित्तमंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज चौथा बजट पेश किया है. आज के बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा और कुछ सामान सस्ता हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में कौन-कौन से सामान की कीमतों में कटौती आ जाएगी और कौन से सामान के रेट्स में इजाफा हो जाएगा. 


सस्ता होने वाला सामान



  • विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी

  • कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा

  • खेती के उपकरण सस्ते होंगे

  • मोबाइल- चार्जर

  • जूते -चप्पल

  • हीरे के गहने

  • पैकेजिंग के डिब्बे

  • जेम्स एंड ज्वैलरी


महंगा होने वाला सामान



  • छाता 

  • कैपिटल गुड्स

  • बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल

  • इमिटेशन ज्वैलरी 


कस्टम ड्यूटी घटाई गई
बजट में सरकार ने जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी गई है. कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती कर दी गई है. इसके अलावा कट और पॉलिश्ड डायमंड पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटा दी है. इस पर भी 5 फीसदी कटौती की गई है. स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी को एक साल के लिए बढ़ाया गया है. वहीं, मेंथा ऑयल पर भी कस्टम ड्यूटी में कम कर दिया गया है. 


किन सामान पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी
कस्टम ड्यूटी में इजाफे की बात करें तो इस बार के बजट में कैपिटल गुड्स और आयात शुल्क पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा इमिटेशन ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है. विदेशी छाते की कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा. बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर भी कीमतों में इजाफा हुआ है. 





Digital Currency Blockchain: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, RBI लॉन्च करेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी


Budget 2022 For Farmers: किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ सरकार ने भेजे, जानें बजट में किसानों को क्या मिला