5G Service in India: भारत के कुछ जगहों पर 5G सर्विस (5G Service) की शुरुआत हुई है. रिलायंस जियो और एयरटेल (Reliance Jio and Airtel) की ओर से 2023 तक पूरे देश में 5G सर्विस को रोलआउट (5G service Rollout) कर दिया जाएगा. कंपनियों का कहना है कि 5जी का रिचार्ज प्लान 4G जितना ही होगा. इसके लिए ग्राहकों को ज्यादा खर्च नहीं करना होगा. 


इस बीच, टेलीकॉम मिनिस्टर अश्चिनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि BSNL भी 5G सर्विस को जल्द रोलआउट करने वाला है. इसे अपग्रेड करने में कम से कम 5 से 7 महीने का समय लग सकता है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने गुरुवार को यह भी जानकारी दी कि 5G सर्विस को पूरे देश में लाखो टावरों के साथ शुरू किया जाएगा. 


CII के एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष को 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करके नए स्टार्टप को बढ़ावा दिया जाएगा. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि BSNL के 4G टेक्नोलॉजी को 5G में 5 से 7 महीनों में रोलआउट 1.35 लाख टेलीकॉम टॉवर पर कर दिया जाएगा. 


टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड को बढ़ाएगी सरकार 


बीएसएनएल ने 5G की टेस्टिंग के लिए Tata Consultancy Services (TCS) से इक्यूपमेंट के बारे में पूछा है. मंत्री ने कहा कि बीएसएनल की ओर से 5G सेवाएं भारत के दूर-दराज के क्षेत्रों में सर्विस प्रोवाइड कराएगी. इससे लोगों की नेटवर्क संबंधी समस्या दूर होगी. वैष्णव ने कहा कि टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड के लिए हर साल 500 करोड़ रुपये का बजट लाया जा रहा है, लेकिन अब इसे 3 हजार से 4 हजार करोड़ तक ले जाने का प्लान किया जा रहा है. 


स्टार्टअप को लेकर रेल मंत्री ने दी जानकारी 


स्टार्टअप के बारे में जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि रेलवे के तहत 800 स्टार्टअप और डिफेंस सेक्टर के तहत 200 स्टार्टअप प्रोग्राम शुरू किए जा चुके हैं. मंत्री ने क​हा कि अब कोई भी नए आइडिया और नए सामाधान के साथ आ सकता है. इन आइडिया को शुरू से प्रोडक्ट लेवल पर लाया जाएगा और फिर कई सेक्टर में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें 
5G Service In India: सरकार का आदेश, हवाईअड्डों के आस-पास के इलाकों में नहीं मिलेगी 5G सर्विस