Multibagger Stock 2021: पिछले 2 सालों में मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger Shares) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 567 गुना का रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट में कई पेनी स्टॉक्स शामिल हैं, जिसने निवेशकों के एक लाख को करोड़ों में बदल दिया है. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 1 लाख को 5 करोड़ में बदल दिया है. 


1 लाख बन जाते 5 करोड़
इस मल्टीबैगर शेयर का नाम फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics share) है. इस शेयर की कीमत आज के कारोबार के बाद 208.20 रुपये के लेवल पर बंद हुई है. अगर आपने भी इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपका एक लाख 5 करोड़ बन गया होता. 


दिया 1,947 फीसदी का रिटर्न
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शेयर की कीमतें पिछले छह महीनों में ₹10.37 से बढ़कर ₹208.20 के स्तर पर पहुंच गई हैं. इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को करीब 1,947.20 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 साल में दिया 12,751.85 फीसदी रिटर्न
आपको बता दें इस शेयर ने पिछले 1 साल में 12,751.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में इस शेयर में 206.58 रुपये प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, पिछले 6 महीनों में कंपनी का शेयर 198.03 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा एक महीने में कंपनी का शेयर 57.80 रुपये चढ़ा है. एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशको को 38.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


5 दिनों में 21.43 फीसदी चढ़ा शेयर
पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 21.43 फीसदी चढ़ा है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 36.75 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, आज के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 4.99 फीसदी चढ़ा है. यानी शेयर में 9.90 रुपये की बढ़त रही है. 


1 लाख बन जाते 5 करोड़
अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹5.67 करोड़ हो जाता. कंपनी का शेयर 28 अक्टूबर, 2021 को ₹216 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, 8 दिसंबर, 2020 को कंपनी का शेयर ₹1.53 के निचले स्तर पर था. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी के रूप में काम करती है. ये कंपनी दुनिया भर में ग्राहकों को वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, सीमा शुल्क ब्रोकिंग, कार्गो, समेकन, मल्टीमॉडल परिवहन और देश व्यापार सेवाएं प्रदान करती है.


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 
PM JanDhan Account: जनधन खाताधारकों को फ्री में मिलेंगे 10,000 रुपये, आप भी फटाफट आज ही खुलवा लें अपना अकाउंट


Bank FD Rates: FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, SBI, HDFC समेत इन सभी बैंक ने ब्याज दरों को किया रिवाइज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स