Stock Market Closing On 17 May 2024: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है. मिडकैप स्टॉक्स में भारी खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पुराने हाई को पीछे छोड़ते हुए 51,629 अंकों के नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी आज के सत्र में जोरदार खऱीदारी देखी जा रही है. लेकिन बाजार का स्टार परफॉर्मर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स जिसमें 900 अंकों से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 253 अंकों के उछाल के साथ 73,917 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 22,464 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप


बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई डेटा के मुताबिक पहली बार लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 410 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 410.24 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो कि पिछले सत्र में 407.35 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में बाजार के मार्केट कैप में 2.89 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में बड़ी तेजी कंज्यूमर स्टॉक्स में खरीदारी के चलते कंड्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मेटल्स, ऑटो, बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार उछाल के साथ बंद हुआ है. बीएसई के 3939 शेयरों में 2408 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 1407 शेयर्स गिरावट के साथ क्लोज हुए. 124 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए. 


तेजी और गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.97 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.85 फीसदी, कोटक बैंक 1.50 फीसदी, आईटीसी 1.24 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.01 फीसदी, टाटा मोटर्स 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि टीसीएस 1.70 फीसदी, एचसीएल टेक 1.22 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें: 


व्हाट्सऐप-टेलीग्राम से हो रहा स्कैम! सोशल मीडिया पर अलर्ट रहें स्टॉक इन्वेस्टर