Market Capitalization of BSE Companies: भारतीय शेयर बाजार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है और ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर दुनियाभर के निवेशकों की नजरें हैं और लंबे समय से इंडियन इक्विटी मार्केट को सबसे तेजी से ग्रोथ हासिल करने वाला बाजार कहा जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार इस अनुमान को बार-बार साबित भी कर रहा है.


कितने पर पहुंचा आज बीएसई का मार्केट कैप


इस समय बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,33,15,463.77 करोड़ रुपये पर है यानी ये 333 लाख करोड़ रुपये का लेवल पार कर चुका है. डॉलर टर्म में देखें तो ये 4.01 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. दोपहर में बीएसई का सेंसेक्स 66,700 का लेवल पार कर चुका है और फिलहाल 526 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है.


16 सालों में ही हासिल कर लिया 3 ट्रिलियन डॉलर का एम कैप


बीएसई पर लिस्टेड फर्मो का मार्केट कैप मई 2007 में 1 ट्रिलियन डॉलर की उपलब्धि को हासिल कर चुका था. अब साल 2023 में ये 4 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. यानी केवल 16 सालों में बीएसई की लिस्टेड कंपनियों ने 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप इकट्ठा किया है जो काफी अच्छी मार्केट ग्रोथ का संकेत माना जा सकता है.


2 ट्रिलियन और 3 ट्रिलियन पर कब पहुंचा बीएसई का मार्केट कैप


बीएसई का मार्केट कैप साल 2007 की मई में 1 ट्रिलियन डॉलर पर तो जुलाई 2017 में 2 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. इसके बाद मई 2021 में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर का लेवल छू चुका था. यानी 1 ट्रिलियन डॉलर से 2 ट्रिलियन पर आने में 10 साल लगे लेकिन 2 से 3 ट्रिलियन डॉलर पर आने में केवल 4 साल लगे हैं. वहीं सबसे खास बात है कि इसके बाद 3 से 4 ट्रिलियन डॉलर का एम कैप हासिल करने में भारतीय शेयर बाजार को केवल 2 साल और कुछ महीनों का समय लगा है. 


ग्लोबल बाजारों में भारतीय शेयर बाजार टॉप 5 में पहुंचा


ग्लोबल शेयर बाजारों में अब इंडियन इक्विटी मार्केट पांचवे स्थान पर आ गया है. इससे आगे अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्गकॉन्ग के बाजार हैं. लिस्ट में ये क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. चौथे स्थान वाले हॉन्गकॉन्ग के स्टॉक मार्केट की कुल वैल्यू 4.8 ट्रिलियन डॉलर है. आज भारतीय बाजार की मार्केट वैल्यू 4.01 ट्रिलियन डॉलर पर आ चुकी है. यानी भारत के लिए चौथे नंबर की मार्केट वैल्यू वाला बाजार बनने के लिए फासला कम बचा है.


शेयर बाजार में दमदार तेजी


आज घरेलू शेयर बाजार में बड़ा उछाल है और निफ्टी फिर से 20 हजार के पार चला गया है. 20 सितंबर 2023 के बाद पहली बार ये इस लेवल को पार करने में कामयाब हुआ है. इस बढ़त के पीछे आईटी सेक्टर का मुख्य सपोर्ट है जो करीब डेढ़ फीसदी उछला है और ऑटो शेयर भी इसके साथ कदमताल करते दिख रहे हैं. बीएसई पर करीब 1,961 शेयर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं और यहां 282 शेयर तो अपर सर्किट पर पहुंचकर बाजार को उछाल दिला रहे हैं.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Rozgar Mela: 30 नवंबर को पीएम मोदी देंगे 51 हजार लोगों को सरकारी नौकरी, तेलंगाना में इसी दिन चुनाव भी