BSE Building In Republic Day Colours: भारत में कल गणतंत्र दिवस मनाया जाने वाला है और पूरे देश में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है. ऐसे में भारत का स्टॉक एक्सचेंज पीछे कैसे रह सकता है. देश के गणतंत्र दिवस के जश्न को मनाने के लिए आज शाम को बीएसई की बिल्डिंग देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीन रंगों में सजी नजर आएगी. पूरा देश कई दिनों से अपने 75वें गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारियों में लगा है. सड़कों, गाड़ियों, संस्थानों पर तिरंगे और तिरंगे के रंगों की सजावट खूब देखते ही बनती है.


बीएसई की ऑइकॉनिक बिल्डिंग भी सजेगी गणतंत्र के रंगों में


शेयर बाजार की मुख्य इमारतों में से एक बीएसई की ऑइकॉनिक बिल्डिंग भी केसरिया, सफेद और हरे रंग में सजी दिखने लगेगी. शाम होते ही बीएसई की इमारत देश के गणतंत्र के रंग में जगमगाने लगेगी. बीएसई बिल्डिंग को नए रंगों में सजा देखने और इसके फोटो लेने के लिए सभी फोटोग्राफर मित्रों को भी आमंत्रित किया गया है.


26 जनवरी को बंद रहेगा शेयर बाजार और कमोडिटी-करेंसी मार्केट


शेयर बाजार में 26 जनवरी को अवकाश रहेगा और बीएसई तथा एनएसई में ट्रेडिंग बंद रहेगी. कमोडिटी बाजार में भी छुट्टी रहेगी और करेंसी मार्केट भी बंद रहेगा. इस तरह ये शेयर बाजार में एक और लॉन्ग वीकेंड हो गया है. इस बाद गणतंत्र दिवस शुक्रवार को है और शनिवार तथा रविवार को भारतीय स्टॉक मार्केट ग्लोबल शेयर बाजारों की तरह ही बंद रहते हैं.


शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का होगा राष्ट्र के नाम संबोधन


आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन भी होगा. शाम को वो पूरे देश को संबोधित करेंगे और भारत गणराज्य के लिए गणतंत्र के 74 वर्ष कैसे रहे हैं, इसके लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगी. ये साल एक गणराज्य के रूप में भारत के लिए कैसा रह सकता है, इसका आकलन भी पेश कर सकती हैं.



दीवाली पर भी रोशनी से जगमगाती है बीएसई की बिल्डिंग


बीएसई की बिल्डिंग दीवाली के मौके पर भी रोशनी से जगमगाती है और रंगीन प्रकाश वाले बल्बों से इस इमारत को सजाया जाता है. इस समय पर भी इसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी और शेयर की जाती हैं. 


ये भी पढ़ें


गौतम अडानी ने एक साल पुराने 'हिंडनबर्ग' के वार को किया याद, बोले- इसके बाद और मजबूत बनकर उभरे