Bank Share Price In India: शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने वालो के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहा है. बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन में बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. उससे पहले मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. पिछले हफ्ते हालात बिलकुल इसके उलट थे और निवेशकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. ऐसे समय में बोक्ररेज फर्म ने 2 बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इन शेयरों से अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है.


IndusInd और HDFC के शेयरों पर दांव 
ब्रोकरेज ने इंडसइंड (IndusInd) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Brokerage Firm Emkay Global) ने एचडीएफसी के लिए 4 अक्टूबर और इंडसइंड के लिए 6 अक्टूबर को रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी. देखें इन दोनों शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म की देखें राय.


HDFC Bank का टारगेट 1800 रुपये 
HDFC बैंक के शयेरों को बाय रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर की मौजूदा कीमत एनएसई (NSE) पर 1430 रुपये है. ये शुक्रवार को 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. ब्रोकरेज के बैंक के व्हीकल फाइनेंसिंग कारोबार में तेजी आने के संकेत मिले हैं. सितंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ में सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़त मिली है. इस अवधि में रिटेल डिपॉजिट में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज को बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार की उम्मीद है. फर्म का कहना है कि देश में कर्ज के लिए बढ़ती मांग का फायदा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को मिलेगा. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 16.43 फीसदी और लो से 13.3 फीसदी ऊपर चल रहा है. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 802,603 करोड़ रुपये है.


इंडसइंड बैंक में 18 फीसदी की रही बढ़त 
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की क्रेडिट ग्रोथ उनकी उम्मीद के अनुरूप रही है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक के क्रेडिट पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. जबकि तिमाही आधार पर यह 5 फीसदी बढ़ा है. एचडीएफसी की तरह देश में बढ़ रही क्रेडिट डिमांड का फायदा बैंक को मिलेगा. एम.के.ग्लोबल ने बैंक के शेयरों को 1275 रु के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. 7 अक्टूबर को ये शेयर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1213 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 5.86 फीसदी नीचे और लो से 57.19 फीसदी ऊपर चल रहा है. इंडसइंड बैंक का मार्केट कैप 93,071 करोड़ रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


No-Cost EMI: नो कॉस्ट ईएमआई से आसान हो जाती है शॉपिंग, खरीदारी से पहले समझ लें ये बातें


Indian Railway: 16 स्टेशनों की सुधरेगी तस्वीर, रीडेवलपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगी रेलवे