Airline Shut Down Operations: सोचिए जरा अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करा कर एयरपोर्ट पहुंच जाएं और वहां जाकर आपको पता लगे कि आप जिस एयरलाइन की फ्लाइट लेने वाले थे, वह बंद कर दी गई है. तो आप पर क्या गुजरेगी. कुछ ऐसा हुआ है ऑस्ट्रेलिया में. ऑस्ट्रेलिया की बजट एयरलाइन बोंजा (Bonza Airline) ने मंगलवार को एक झटके में अपनी सारी फ्लाइट एक साथ बंद कर दीं. एयरलाइन के इस फैसले से हजारों यात्री देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर फंसे रह गए. फिलहाल सरकार इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुट गई है. 


सिर्फ 15 महीने पहले ही शुरू हुई थी बोंजा एयरलाइन


बोंजा एयरलाइन लगभग 15 महीने पहले ही शुरू हुई थी. यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे नई एयरलाइन थी. यह अपने कम किराए को लेकर जानी जाती थी. बोंजा एयरलाइन को अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म 777 पार्टनर्स (777 Partners) का समर्थन प्राप्त था. बजट एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम कस्टमर्स से खेद व्यक्त करते हैं. मगर, अब बिजनेस को आगे चलाना संभव नहीं है. इसलिए बोंजा एयरलाइन की सभी सेवाएं मंगलवार से बंद की जाती हैं. एयरलाइन के सीईओ टिम जॉर्डन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू विमानन सेक्टर के तगड़ी प्रतिस्पर्धा है. हम कस्टमर्स से माफी मांगते हैं और समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द निकालने की कोशिश करेंगे. 


कंतास और वर्जिन एयरलाइन से मिल रही थी कड़ी टक्कर 


रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में साल 2007 के बाद लॉन्च होने वाली पहली एयरलाइन बोंजा थी. उसे कंतास एयरलाइन (Qantas Airline) और वर्जिन एयरलाइन (Virgin Airline) से सीधी टक्कर लेनी पड़ रही थी. इन दोनों एयरलाइन का ऑस्ट्रेलिया में दबदबा है. इनकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 90 फीसदी है. बोंजा एयरलाइन ने ऑस्ट्रेलिया के कई छोटे एयरपोर्ट को मेलबर्न और गोल्ड कॉस्ट जैसे बड़े शहरों से जोड़ दिया था. कंपनी ने सस्ते टिकट का खेल कर कंतास एयरलाइन और वर्जिन एयरलाइन से मुकाबला करना शुरू किया था. मगर, वह टिक नहीं पाई. 


फंसे हुए यात्रियों के लिए हॉटलाइन शुरू, एयरलाइन्स से मांगी मदद 


बोंजा एयरलाइन को पहले भी फ्लाइट कैंसिल करने और कई रूट पर उड़ान सस्पेंड करने के चलते यात्रियों की आलोचना झेलनी पड़ी थी. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि बोंजा को सिडनी से टेक ऑफ और लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली है. इसके बाद से इसके भविष्य पर सवाल किए जाने लगे थे. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सरकार ने फंसे हुए यात्रियों के लिए हॉटलाइन शुरू की है. देश की ट्रांसपोर्ट मंत्री कैथरीन किंग ने बताया कि कंतास एयरलाइन और वर्जिन एयरलाइन उनकी मदद करने को तैयार हैं. हम लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें 


IMF Report: भारतीय इकोनॉमी पर आईएमएफ को पूरा भरोसा, बढ़ा दिया ग्रोथ का अनुमान