Buy Now Pay Later by Make My Trip: कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा अचानक कहीं जाने का प्लान बन जाता है. लेकिन, हमारे पास टिकट बुकिंग के पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप बिना पैसे पे किए भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं. बड़ी ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप (Make My Trip) अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है. यह नई सर्विस है बुक नाउ पे लेटर (Book Now Pay Later) सर्विस.


जैसा की इस सर्विस के नाम से ही पता चल रहा है कि आप बिना पेमेंट किए हुए अपने फ्लाइट या होटल की बुकिंग करा सकते हैं. इसके बाद आप किस्तों में उन पैसों को आसानी से चुका सकते हैं. इस सर्विस के लिए मेक माई ट्रिप कई बैंक से करार किया है जैसे HDFC बैंक, IDFC बैंक आदि कई बैंक शामिल है.


मेक माई ट्रिप की BNPL सर्विस में मिलती है यह सुविधा
बुक नाउ पे लेटर सर्विस की शुरुआत मेक माय ट्रिप ने कुछ दिन पहले ही की है. इस सर्विस का लाभ ग्राहकों और कंपनी दोनों को मिल रहा है. इसके जरिए कंपनी की बुकिंग में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया है कि 75 प्रतिशत ग्राहकों को No Cost EMI ऑप्शन पसंद आ रहा है. इस सर्विस का लाभ उठाने के बाद ग्राहकों को करीब 3 महीने के अंदर सभी पैसे जमा करने होते हैं. अगर आप तय सीमा में राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो कंपनी आप पर जुर्माना लगा सकती है.


Buy Now Pay Later स्कीम की कुछ खास बातें
Buy Now Pay Later और क्रेडिट कार्ड इस सुविधा पर आधारित स्कीम है. पिछले कुछ सालों में BNPL स्कीम का चलन काफी बढ़ा है. इन दोनों ऑप्शन के द्वारा लोग पहले शॉपिंग करते हैं और उसके बाद बिल का पेमेंट आसान किस्तों में कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Post Office: पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, NEFT सर्विस शुरू, जल्द मिलेगी RTGS की सुविधा


IRCTC Special Tour: 1455 में छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम तीर्थ की करें यात्रा, जानें पैकेज की पूरी डिटेल