IPO Market: टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) और जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) द्वारा समर्थित कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी (BlueStone Jewellery) बाजार में 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. ब्लूस्टोन ज्वेलरी इनवेस्टमेंट बैंकर्स से इस संबंध में बातचीत कर रही है. कंपनी के इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. 


2022 में आईपीओ लाने की की थी तैयारी


इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूस्टोन ज्वेलरी ऑनलाइन ज्वेलरी कंपनी ने इससे पहले 2022 में आईपीओ लाने की तैयारी की थी. मगर, इसे टाल दिया गया और कंपनी ने प्राइवेट इक्विटी फर्म्स से पैसा जुटा लिया था. पिछले साल ब्लूस्टोन ने 550 करोड़ रुपये इकट्ठे किए थे. यह पैसा निखिल कामत, रंजन पाई, अमित जैन, दीपिंदर गोयल और 360 वन से लिया गया था. इसके बाद ही कंपनी की कुल वैल्यू 44 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में हीरो एंटरप्राइज के नेतृत्व में हुए फंडिंग राउंड में कंपनी ने 3 करोड़ डॉलर इकट्ठे किए थे. 


तनिष्क, कल्याण और सेंको से ले रही टक्कर 


ब्लूस्टोन ज्वेलरी इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रही है. वह टाइटन के तनिष्क (Titan Tanishq), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) और सेंको गोल्ड (Senco Gold) के लिए एक चुनौती बन चुकी है. सेंको हाल ही में बाजार में लिस्ट हुई है. फिलहाल इसकी मार्केट वैल्यू 5908 करोड़ रुपये हो चुकी है. यह जुलाई में आए अपने आईपीओ प्राइस से 141 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है. 


रिटेल सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही कंपनी 


फिलहाल ब्लूस्टोन ज्वेलरी के देश भर में 180 सेल प्वॉइंट हैं. कंपनी लगभग 8000 तरह की डिजाइन बनाती है. इसकी ज्वेलरी मुंबई और जयपुर समेत कई जगहों पर बनती है. कंपनी रिटेल सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है. साल 2018 में इसने दिल्ली के पैसिफिक मॉल में अपना पहला स्टोर खोला था. कंपनी मुंबई, हैदराबाद और चंडीगढ़ में भी रिटेल स्टोर खोल रही है. मार्च, 2023 में ब्लूस्टोन ज्वेलरी का रेवेन्यू 771 करोड़ रुपये रहा था. यह वित्त वर्ष 2022 के रेवेन्यू 461 करोड़ रुपये से 67 फीसदी ज्यादा रहा था. 


ये भी पढ़ें 


Shark Tank India: शार्क टैंक जज ने उठाई गूगल-एप्पल की मनमानी पर आवाज, कहा-ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रहीं