नई दिल्लीः देश के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद उत्तर और पश्चिम भारत में चिकन की बिक्री कम हो गई है. चिकन कंपनियों की बिक्री घटने से कीमतों में 20 फीसदी तक गिरावट दर्ज की जा रही है. अंडों के दाम भी घटे हैं. हालांकि खुदरा कीमतें अभी कम नहीं हुई हैं.


 दक्षिण भारत में चिकन की बिक्री 30 फीसदी गिरी 


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक दक्षिण भारत में चिकन की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट आई है जबकि उत्तर और पश्चिम भारत में सेल 50 से 60 फीसदी तक गिरी है. नेशनल एग को-ऑर्डिनेशन कमेटी उत्तर भारत में पॉल्ट्री से खरीदे जाने वाले चिकन की कीमत 30 फीसदी घट कर 70 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. वहीं अंडे की कीमत सात फीसदी घट कर साढ़े पांच रुपये प्रति अंडा पहुंच चुकी है. हालांकि खुदरा दुकानों में अभी कीमत कम नहीं हुई है.


अंडों के दाम भी गिरे लेकिन खुदरा कीमतें कम नहीं 


पॉल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया का कहना है कि हालांकि बर्ड फ्लू से जुड़ी कुछ अफवाहें भी फैल रही हैं इससे चिकन और अंडे की बिक्री आधी रह गई है. पंजाब पॉल्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन ने कहा है कि 2006 के बाद से ही बर्ड फ्लू पॉल्ट्री इंडस्ट्री के लिए चिंता की वजह बन गई है. हालांकि भारत में बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसान में फैलने का कोई मामला अब तक नहीं आया है. अभी तक केरल से बर्ड फ्लू का कन्फर्म मामला आ चुका है. हालांकि अभी तक बत्तखों में ही बर्ड फ्लू की बीमारी दिखी है.देश में सबसे पहले 2006 में बर्ड फ्लू की बीमारी सामने आई थी. उस वक्त महाराष्ट्र के नवापुर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने हजारों पक्षियों को मार दिया गया था.


एफएमसीजी कंपनियों ने बढ़ाई कीमत, साबुन, खाद्य तेल, चाय और पैकेटबंद चावल महंगे हुए


दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, जानें कितनी संपत्ति है उनके पास?