Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर अब कंसोलिडेशन फेज से बाहर आ रहा है. 2022 में टाटा ग्रुप का यह शेयर दबाव में ही चल रहा है और इसमें इस साल अब तक 12.68 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. इस शेयर में 12 मई के बाद इस स्‍टॉक में अपसाइड मूवमेंट शुरू हुई है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि टाटा मोटर्स शेयर का कंसोलिडेशन फेज जल्‍द ही समाप्‍त होने वाला है.


मार्केट एक्‍सपर्ट का मानना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म (Short Term) में 480 रुपये तक जा सकता है. शुक्रवार को इंट्राडे में यह शेयर 434.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. टाटा मोटर्स के मई महीने के बिक्री (May Sales) के आंकड़े शानदार रहे हैं. टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई, 2022 में 76,210 इकाई पर पहुंच गई है. साल 2021 में कंपनी ने मई महीने में 26,661 वाहन बेचे थे. इस तरह बिक्री में करीब तीन गुना इजाफा हुआ है.


ईवी की मांग बढ़ने से कंपनी को हुआ फायदा


खबरों के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का सबसे ज्‍यादा फायदा टाटा मोटर्स को होगा. कंपनी के वित्‍त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि कंपनी भारतीय बाजार में रिकवरी कर रही है. ऐसा पैसेंजर व्‍हीकल और कमर्शिल व्‍हीकल की मांग में इजाफा होने से हुआ है. हालांकि कंपनी के सामने सेमीकंडक्‍टर की अपर्याप्‍त उपलब्‍धता और महंगाई में हो रही बढ़ोतरी सबसे बड़ी बाधा है. हालांकि, उम्‍मीद यही है कि मध्यम अवधि में ये बाधाएं दूर हो जाएंगी. कंपनी के मई 2022 की बिक्री के आंकड़े काफी उत्‍साहजनक हैं. पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की बिक्री इस महीने रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई है. इसलिए कंपनी के स्‍टॉक के लॉन्‍ग टर्म में पॉजिटिव रहने की पूरी संभावना है.


गिरावट पर खरीदने की सलाह


टाटा मोटर्स के शेयर का ट्रेंड अब बदलकर साइडवेज डाउन से साइडवेज अप हो गया है. यह स्‍टॉक एक बार 470 से 480 रुपये पर क्‍लोज होने के बाद तेज अपसाइड मूवमेंट दिखाएगा. फिलहाल टाटा ग्रुप का यह स्‍टॉक 390 से 480 की रेंज में कारोबार कर रहा है. जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में यह शेयर है, उन्‍हें इस शेयर को बनाए रखना चाहिए. वहीं, नए निवेशक इसे 425 रुपये के स्‍तर पर खरीद सकते हैं. उन्‍हें 390 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखना चाहिए. जब तक यह स्‍टॉक 390 से 480 रुपये की रेंज में कारोबार कर रहा है, तब तक इस शेयर में आई किसी भी गिरावट को इसमें निवेश करने के अवसर के रूप में देखना चाहिए.


डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें-


Investors Summit: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतम अडानी, कुमार बिरला सहित नामी उद्योगपतियों ने लिया हिस्सा-यूपी को बताया पहली पसंद


EPF Interest Rate Effect: पीएफ ब्याज दर में 0.4% की कटौती, जानें रिटायरमेंट के बाद आपके फंड में कितने की होगी कटौती