Bharti Airtel Update: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 2015 की नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बकाये का 8815 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को समय से पहले ही कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह रकम वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 के लिए बकाया था. 


भारतीय एयरटेल ने बीते चार महीनों में सरकार को 24,334 करोड़ रुपया भुगतान कर चुकी है. और ये भुगतान निर्धारित समय सीमा से पहले ही कंपनी ने चुकाया है. दरअसल स्पेक्ट्रल हासिल करने के बाद देरी से भुगतान करने पर 10 फीसदी के दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. कंपनी के समय सीमा से पहले भुगतान करने से   ब्याज के भुगतान के मद में बड़ी बचत होगी. इससे कंपनी के पास नगदी को फ्लो बढ़ेगा जिससे कंपनी को 4 जी कवरेज को बढ़ाने के साथ आने वाले दिनों में 5 जी स्पेक्ट्रम की निलामी में हिस्सा लेने में मदद करेगा. 


पिछले दिसंबर में, एयरटेल ने डीओटी को 15,519 करोड़ रुपये का भुगतान समय से पहले किया था जो 2014 की निलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए था. एयरटेल के मुताबिक, "एयरटेल अपनी पूंजी संरचना के माध्यम से वित्तीय लचीलेपन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख रही है जिसमें कॉस्ट ऑफ फाइनैंस को अनुकूलित करना और इस पूर्व भुगतान की तरह महत्वपूर्ण ब्याज बचत के सभी अवसरों को भुनाना शामिल है. 


समय से पहले सरकार को बकाये के भुगतान को असर शुक्रवार को भारती एयरटेल के शेयर पर भी देखने को मिला. कंपनी का शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 710 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. 


यह भी पढ़ें: 
सरकार पीएम महिला सहायता योजना के तहत महिलाओं को दे रही पूरे 2 लाख रुपये! जानें क्या है मामला?


SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी! फटाफट फोन में सेव करें ये नंबर, सिर्फ एक कॉल पर हो जाएंगे सारे काम