Ashneer Grover: भारत पे के फाउंडर और शार्क टैंक सीजन वन के जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने अपने पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को लेकर एक बड़ा दावा किया है.


अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि उनकी पत्नी देश के टॉप महिला टैक्सपेयर्स में से एक हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए माधुरी जैन ने कुल 2.84 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कमाई उन्होंने स्टार्टअप में निवेश के जरिए कमाई है.


अशनीर ने पत्नी की तारीफ की


अशनीर ग्रोवर ने 15 मार्च के अपने ट्वीट में कहा कि माधुरी जैन ग्रोवर देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने इस वित्त वर्ष में 2.84 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया है. ऐसे ईमानदार टैक्सपेयर्स की हमें सराहना करना चाहिए.






अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी पर लगे थे कई आरोप


अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को पिछले साल भारत पे के सभी पदों से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि उन पर कंपनी के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. इसके साथ ही भारत के पे ने अशनीर ग्रोवर के परिवार पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार ने फर्जी बिल्स बनाकर कंपनी के फंड्स का अपने पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल किया है. उनके ऊपर कंपनी ने 88 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.


अशनीर ग्रोवर ने साल 2022 में दिया था इतना टैक्स


मधुरी जैन ग्रोवर के अलावा अशनीर ग्रोवर ने मार्च 2022 असेसमेंट ईयर 2022-23 में कुल 7.1 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया था. वहीं उनकी पत्नी ने असेसमेंट ईयर 2022-23 में कुल 1.1 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया था.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: वायदा बाजार में गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें देश के प्रमुख शहरों के रेट्स