Digi Yatra: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. DIAL ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए बीटा वर्जन पर बेस्ड डिजीयात्रा ऐप (DigiYatra App) को लॉन्च कर दिया है. ये एक ऐसा बायोमीट्रिक एनेबिल्ड सीमलैस ट्रेवल एक्सपीरियंस लाएगा जिसके जरिए यात्री फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब एयरपोर्ट में एंट्री और एक्सेस कर पाएंगे. यानी आपको डॉक्यूमेंट की भरमार से छुट्टी मिलेगी और आपका चेहरा ही एक्सेस दिलाने के लिए काफी होगा. 


जानिए क्या है खबर
भारत सरकार की डिजीयात्रा पहल के मुताबिक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सोमवार को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए डिजीयात्रा ऐप के बीटा वर्जन का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है.
किसी भी एयरलाइन द्वारा दिल्ली हवाईअड्डे पर टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्री सरकार की 'डिजीयात्रा' पहल के माध्यम से हवाईअड्डे पर शानदार ट्रेवल एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. 


यात्री के चेहरे के जरिए हो जाएगी एंट्री और सिक्योरिटी प्रोसेस भी होगा तेज
ये टेक्नोलॉजी बोर्डिग प्रोसेस को काफी तेज और ज्यादा आसान बना देगी क्योंकि प्रत्येक यात्री को टचपॉइंट पर तीन सेकंड से भी कम समय की जरूरत होगी. उनके चेहरे उनके डॉक्यूमेंट के रूप में काम करेंगे, जैसे आईडी प्रूफ, वैक्सीन प्रूफ और बोर्डिग पास के रूप में भी काम करेंगे. इस तकनीक के साथ हवाईअड्डे में एंट्री, सिक्योरिटी पॉइंट और एयरप्लेन बोर्डिग आदि सहित सभी चौकियों पर चेहरे की पहचान प्रणाली के आधार पर यात्रियों की एंट्री ऑटोमैटिक रूप से प्रोसेस हो जाएगी.



DIAL ने कर ली थी पहले ही टेस्टिंग
दिल्ली हवाईअड्डा देश में इस प्रणाली को शुरू करने वाले पहले कुछ हवाईअड्डों में से एक है. डीआईएएल (DIAL) ने दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर आवश्यक सुविधा स्थापित की थी और पहले ही इसकी टेस्टिंग कर ली थी. टेस्टिंग के दौरान सुविधा का उपयोग करने के बाद लगभग 20,000 यात्रियों को आसान और सुरक्षित यात्रा का एक्सपीरिएंस हुआ.


डिजीयात्रा ऐप का बीटा वर्जन फिलहाल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध
डिजीयात्रा ऐप का बीटा वर्जन फिलहाल में प्लेस्टोर (एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए) पर उपलब्ध है. वही ऐप कुछ ही हफ्तों में ऐप स्टोर (आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए) पर उपलब्ध हो जाएगा. किसी भी एयरलाइन द्वारा टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और हवाईअड्डे पर सहज यात्रा एक्सपीरिएंस देखने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


एयरपोर्ट पर बढ़ेगी सिक्योरिटी
यह एयरपोर्ट पर बढ़ी हुई सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा क्योंकि यात्री डेटा एयरलाइंस प्रस्थान नियंत्रण प्रणाली के साथ मान्य है, जिससे केवल नॉमिनेटेड पैसेंजर ही टर्मिनल में एंट्री कर सकते हैं. पूरी पूरा प्रोसेस बिना-हस्तक्षेप के और ऑटोमैटिक है जिससे CISF, एयरलाइंस और अन्य जैसे हितधारकों के लिए कर्मचारियों को भी आसानी होती है और ज्यादा यात्रियों को कम समय में जांच कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


SEZ: स्पेशल इकनॉमिक जोन को प्रोत्साहन के लिए नया कानून लाने की तैयारी, वित्त समेत कई मंत्रालयों से मांगी गई राय



Sovereign Gold Bond: फिर आया सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कब से RBI ला रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम