टाटा समूह भारत के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है. लगभग एक सदी से यह समूह भारतीय कॉरपोरेट जगत की पहली पंक्ति का प्रमुख हिस्सा है. शेयर बाजार में भी टाटा समूह का खूब जलवा रहता आया है. टाटा मोटर्स से लेकर टाइटन जैसे टाटा के शेयरों ने निवेशकों को समय-समय पर खूब कमाई कराई है. राकेश झुनझुनवाला को घरेलू बाजार का बिग बुल बनाने में टाटा समूह के ही शेयर टाइटन का बड़ा योगदान है. टाटा समूह के शेयर बाजार में लगातार मल्टीबैगर साबित होते रहे हैं.


अभी इतना है एक शेयर का भाव


पिछले कुछ सालों के दौरान अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले टाटा के विभिन्न शेयरों में एक प्रमुख नाम है टाटा पावर. आज सोमवार के कारोबार में इसके भाव में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई और यह 233.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ. हालांकि पिछले कुछ सालों के हिसाब से देखें तो टाटा के इस शेयर ने कमाल का प्रदर्शन किया है.


28 रुपये से यहां तक का सफर


टाटा समूह का यह शेयर पिछले 5 दिनों के हिसाब से पौने तीन फीसदी के नुकसान में है. वहीं एक महीने के दौरान इसके भाव में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है. पिछले छह महीने में टाटा पावर के शेयर का भाव करीब 13 फीसदी मजबूत हुआ है. लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखने पर पूरी तस्वीर अलग नजर आती है. पिछले 3 सालों में इस शेयर ने 28 रुपये के आस-पास से 235 रुपये तक का सफर तय किया है.


इस तरह से आई लॉन्ग टर्म में तेजी


अभी से करीब 3 साल पहले मई 2020 में टाटा पावर के एक शेयर का भाव महज 28.50 रुपये था, जो अभी 233.45 रुपये पर पहुंचा हुआ है. यह शेयर एक समय 280 रुपये के स्तर को भी पार कर चुका है. इस तरह देखें तो टाटा पावर के भाव में 10 गुना तक की तेजी दर्ज की गई.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स को नहीं भा रही नई कर व्यवथा, 100 में से 80 से ज्यादा को पुरानी ही पसंद