भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) ने पिछले कुछ सालों के दौरान कई मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) दिया है. इन शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को खूब कमाई कराई है. आज हम जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, आज से 3 साल पहले उसका भाव महज 15 रुपये हुआ करता था, लेकिन अभी उसका एक शेयर 350 रुपये से ज्यादा में मिल रहा है.


मिलने वाला है बोनस शेयर


हम आपको आज बताने जा रहे हैं जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) के बारे में. इस शेयर ने कोविड के बाद के समय में जबरदस्त तेजी दिखाई है. पिछले 3 साल के दौरान इसके भाव में 2,300 फीसदी की तेजी आई है. अब यह कंपनी अपने शेयरधारकों को एक और जबरदस्त तोहफा देने जा रही है. कंपनी जल्दी ही अपने शेयरधारकों को बोनस जारी कर सकती है.


इस महीने के अंत में बैठक


जेटीएल इंडस्ट्रीज ने बताया है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक (JTL Industries Board Meeting) इस महीने के अंत में होने जा रही है. 29 जुलाई 2023 को होने वाली बैठक में जेटीएल इंडस्ट्रीज का बोर्ड बोनस शेयर (JTL Industries Bonus Share) जारी करने के बारे में विचार करेगा और इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी देगा. बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. उसके बाद मौजूदा नियमों के हिसाब से पात्र शेयरधारकों को बोनस शेयर का लाभ मिलेगा.


इस तरीके से आई है तेजी


अभी तक के परफॉर्मेंस को देखें तो इस स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को खूब कमाई कराई है. पिछले एक महीने में इसका भाव करीब 9 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते 6 महीने के दौरान इसके भाव में करीब 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले 1 साल में यह करीब 70 फीसदी ऊपर चढ़ा है, जबकि बीते 3 साल में इसने 15 रुपये से 360 रुपये का सफर तय किया है.


4 हजार को बनाया 1 लाख


इस हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में अभी से 3 साल पहले महज 4000 रुपये लगाए होते तो आज उसके पास करीब 1 लाख रुपये होते.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आने वाली है महंगाई की सुनामी, दूर-दूर तक नहीं है राहत की कोई उम्मीद