Bigg Boss-4 की ये कंटेस्टेंट हैं प्रेग्नेंट, दोस्तों ने ऑर्गनाइज किया बेबी शावर सेरेमनी
इस मौके पर आंचल हरे रंग के गाउन में नजर आईं. इस मौके पर उनके दोस्तों में कांची कौल, कैंडिस पिंटो, एमी बिलिमोरिया जैसे लोगों ने शिरकत किया.
बिग बॉस के घर में रहने के दौरान आंचल और राहुल भट्ट के बीच नजदीकियां देखी गई थीं. हालांकि, बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद ये दोनों अलग हो गए.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
यहां देखें आंचल के बेबी शावर की तस्वीरें
हाल ही में आंचल का बेबी-शावर ऑर्गनाइज किया गया था, जिसमें इंडस्ट्री के उनके कई दोस्त और फैमिसी के लोग शामिल हुए.
पिछले सात महीने से प्रेग्नेंट आंचल इन दिनों अपने पहले बच्चे के इंतजार में हैं.
मॉडल-अभिनेत्री आंचल ने 2013 में अनुपम मित्तल नाम के शख्स से शादी की थी. दोनों अब अपने पहले बच्चें के इंतजार में हैं.
आंचल उसी बिग बॉस का हिस्सा थीं जिसमें श्वेती तिवारी विजेता बनीं. बिग बॉस के घर के अंदर करीब 10 हफ्तों तक रहना उनके लिए में कामयाबी भरा था.
कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस-4 का हिस्सा रह चुकीं आंचल कुमार क्या आपको याद हैं?