ITR Status Check Online : आपको ये जानकारी जरूर होगी कि इस साल आईटीआर फाइल (Income Tax Return Filing Due Date) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. आपको बता दें कि इस साल ITR फाइल करने की डेडलाइन रविवार पड़ रहा है, जब बैंकों की छुट्टी होती है. इसलिए आपको डेडलाइन से पहले ही आईटीआर भरना ठीक रहेगा. मालूम हो कि आईटीआर को ऑनलाइन सिस्टम से भरा जाता है. रविवार, सार्वजनिक अवकाश जरूर है, लेकिन इसका कोई फर्क ITR फिलिंग पर नहीं पड़ता है.


हो सकती हैं समस्या
रविवार के दिन ज्यादातर मेनटेनेंस (Maintenance) आदि के काम किये जाते है. इस दिन नेटबैंकिंग कम ही काम करती है. या इंटरनेट कि स्पीड कम रहती है. नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (Income Tax E-Filing Portal) पर आखिर दिन के चलते ट्रैफिक ज्यादा हो जाता है, जोकि अच्छा नहीं है.


TDS Certificate 
आपको इनकम टैक्स भरना होता है, तो उसे ITNS 280 की तरह चालान का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) नहीं है तो आपको पेमेंट के लिए ब्रांच जाना होगा. आपको फॉर्म 16A (Form 16A) यानी टीडीएस सर्टिफिकेट (TDS Certificate) लेने के लिए बैंक जाना पड़ेगा. यदि आप को यह ऑनलाइन नहीं मिल रहा है तब भी आपको बैंक ब्रांच ही जाना पड़ सकता है. लेकिन 31 जुलाई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.


Penalty Fee 1,000 से 5,000 रुपये 
अगर आपने तय समय के बाद यानी 31 जुलाई, 2022 के बाद और 31 दिसंबर, 2022 से पहले आयकर रिटर्न (Income Tax Retrun) दाखिल किया तो 5,000 रुपये पेनल्टी फीस (Penalty Fee) देनी होगी. अगर टैक्सपेयर की सलाना टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो 1,000 रुपये पेनल्टी फीस देनी होगी.



ये भी पढ़ें-


PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त को लेकर आया यह बड़ा अपडेट! 7 दिनों के भीतर निपटाएं यह जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा अगली किस्त का लाभ


Credit Score: कम क्रेडिट स्कोर के कारण हो सकता है बड़ा नुकसान! सुधार करने के लिए उठाए यह जरूरी कदम