नई दिल्लीः फरवरी के आखिरी हफ्ते में बैंकों में 4 दिन की छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल खुलने के बाद बैंकों में 4 दिन छुट्टी भी आने वाली है तो अपने जरूरी काम कल ही निपटा लें. त्यौहार और साप्ताहिक अवकाश, हड़ताल की वजह से बैंकों में 24 फरवरी से 27 फरवरी तक काम नहीं होगा. 27 फरवरी को खुलने के बाद 28 फरवरी को फिर बैंक बंद रहेंगे. 4 दिन की छुट्टी के बाद बैंक 1 मार्च को खुलेंगे. इन छुट्टियों के दौरान आपको कैश की किल्लत हो सकती है. बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश खत्म हो जाएगा. हालांकि बैंकों की छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं, लेकिन IMPS काम करता रहेगा.

क्यों 4 दिन बंद हैं बैंक

बैंकों में इस बार 4 दिन की छुट्टी पड़ रही है जिसकी शुरुआत 24 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी के साथ हो रही है

25 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

26 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

27 फरवरी यानी सोमवार को बैंक खुले रहेंगे लेकिन इस दिन यूपी के कुछ क्षेत्रों में 27 फरवरी को मतदान होना है तो उसकी भी बैंकों में छुट्टी होगी. इसके अगले ही दिन यानि मंगलवार 28 फरवरी को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

क्यों है 28 फरवरी को हड़ताल? 28 फरवरी को सभी सरकारी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. अगर आपका बैंक खाता एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सहित किन्हीं 27 सरकारी बैंकों में है तो आप अपना कार्य कल की तारीख में निपटा लें. ऐसा ना करने पर आपको दिक्कत हो सकती है. कहीं चेक ड्राफ्ट आदि जमा करना हो, पैसे निकालने हों. डिमांड ड्राफ्ट बनवाना हो तो कल तक बैंक के ये काम निपटा लें. 28 को बैंक कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. लोगों को बैंक बंद होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप बैंक से संबंधित अपने सभी काम निपटा लें.