Corona Booster Dose: पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बैंक अधिकारियों के संगठन एआईबीओसी (AIBOC) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से अपील की है कि बूस्टर डोज देने के लिए बैंक कर्मचारियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना जाए. देशभर में तेजी से फैल रही महामारी के बीच सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए.

5 दिन खोले जाएं बैंकअखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) ने वित्त मंत्री को लिखे पत्र में सुझाव दिया कि वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए बैंकों को सप्ताह में पांच दिन खोला जाए.

50 फीसदी कर्मचारियोंइसके अलावा पत्र में यह आग्रह भी किया गया कि सभी शाखाओं या कार्यालयों में केवल 50 फीसदी कर्मचारियों की प्रत्यक्ष उपस्थित होनी चाहिए और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जाए.

बूस्टर डोज दी जाएएआईबीओसी (AIBOC) ने बैंक कर्मचारियों को उपनगरीय रेलवे सेवाओं सहित सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठाने के लिए विशेष दर्जा देने की मांग भी की. सरकार ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 60 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी.

2000 कर्मचारियों ने गंवाई अपनी जानएआईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने पत्र में कहा कि नियमित अंतराल पर बैंक कर्मचारियों की जांच करने के लिए अनिवार्य रैपिड एंटीजन परीक्षण होना चाहिए. पत्र में कहा गया कि पहली दो लहर में लगभग 2,000 बैंक कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई.

हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलेपरिसंघ ने कहा, ‘‘हम खुद को वित्तीय सेना का हिस्सा मानते हैं, जिन्होंने बाधाओं को दूर किया है और संकट के समय में देश की सेवा की.’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रोन संक्रमण के 3,071 मामले सामने आ चुके हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में 1,41,986 की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! जनवरी में बढ़ने वाला है DA, जानिए खाते में आएंगे कितने रुपये?

PM Awas Scheme: आपको भी अभी तक नहीं मिला घर तो फटाफट यहां करें शिकायत, जल्द मिलेगा आवास