नई दिल्लीः आज से बैंकों में फिजिकल तरीके से तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और जमा करने पर आपको चार्ज देना पड़ेगा. देश को कैशलेस इकोनॉमी बनाने के लिए निजी बैंकों ने तय सीमा े ज्यादा बैंकिंग ट्रांजेक्शन या कैश विदड्रॉल


आज 1 मार्च से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक एक लिमिट के बाद कैश ट्रांजैक्शन पर मोटा चार्ज वसूलेंगे. सरकार ने कैश पर लगाम लगाने और कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए कैश जमा और निकालने पर तय लमिट पार होने के बाद चार्ज वसूलने का ऐलान कर दिया है.


कैश ट्रांजैक्शन के नए नियमों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक में 4 जमा या निकासी के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज वसूला जाएगा और इस पर सर्विस चार्ज अलग से देना होगा. एचडीएफसी के होम ब्रांच से 2 लाख प्रति महीना से ज्यादा पर चार्ज 5 रुपये प्रति हजार (न्यूनतम 150 रुपये), दूसरी ब्रांच से 25 हजार रुपये से ज्यादा पर चार्ज 5 प्रति हजार (न्यूनतम 150 रुपये), थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन अधिकतम 25 हजार प्रतिदिन. थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा.


बजट 2017-18 में कैश ट्रांजैक्शन में 3 लाख लिमिट का प्रस्ताव रखा गया है. 3 लाख से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर बैन लगाते हुए 3 लाख से ऊपर ट्रांजैक्शन पर जुर्माना लगाने की बात कहीं है. वहीं कैश में ज्वेलरी पर टीडीएस लगाने की बात बजट में कहीं गई है. टैक्स कलेक्शन एट सोर्स ज्वेलरी खरीदारी पर लगाये जाएगे. सरकार के अनुसार 2 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी पर 1 फीसदी टीडीएस लगाने की योजना है. बजट एलान के पहले टीडीएस 5 लाख रुपये के बाद कटता था. जानकार बता रहे हैं कि जल्दी ही सरकारी बैंक भी इसी रास्ते पर आ जाएंगे.


एक्सिस बैंक में आपको 4 जमा या निकासी के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज देना होगा वहीं 1 लाख रुपये प्रति महीना से ज्यादा पर 5 रुपये प्रति हजार चार्ज (न्यूनतम 150) देना होगा जबकि आईसीआईसी बैंक में आपको 4 जमा या निकासी के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज के साथ ही सर्विस चार्ज देना होगा.

वहीं पेट्रोल पंपों पर अब क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज वसूल रहे हैं. दरअसल फरवरी के दूसरे हफ्ते में इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई थी और पेट्रोल पंप पर कार्ड पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज पर सहमति बनी थी. ये बैठक पेट्रोलियम मंत्रालय के संबंधित पक्षों की हुई थी. सूत्रों का ये भी कहना है कि डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कई बैंक एमडीआर चार्ज भी वसूल रहे हैं.