Bank Holiday List: अगले हफ्ते यानी 21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी के बीच बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके बंद होने के कारण कई बार वित्तीय कार्य रुक जाते हैं. अगले हफ्ते कई त्योहारों के कारण भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े काम को पूरा करना है तो इसे जल्द से जल्द कर लें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


अगले सप्ताह इतने दिन बैंक रहेंगे बंद


21 जनवरी को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके अलावा 22 जनवरी को इंफाल में Imoinu Irapta  के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं अगले सप्ताह गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आप आरबीआई द्वारा जारी की गई बैंक अवकाशों की लिस्ट के अनुसार अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं.


21 जनवरी से 28 जनवरी तक इतनी छुट्टियां



  • 21 जनवरी, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है

  • 22 जनवरी, 2024-  Imoinu Irapta की वजह से इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

  • 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक में अवकाश रहने वाला है.

  • 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों का अवकाश रहने वाला है.

  • 28 जनवरी, 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाला है.


नेट बैंकिंग और एटीएम रहेंगे चालू


21 से 28 जनवरी के बैंकों में लगातार कई दिन अवकाश रहने वाला है. ऐसे में कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक हॉलिडे के दिन भी यह सेवाएं चालू रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Maxposure IPO: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, दो दिन में 190 गुना तक भर गया, GMP दे रहा जबरदस्त कमाई का संकेत