Maxposure IPO News: नए साल की शुरुआत के साथ ही कई कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुल चुके हैं. इनमें से एक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी मैक्सपोजर का आईपीओ भी शामिल है. यह एक SME आईपीओ है, जिस पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं. इसके जरिए कंपनी कुल 20.26 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा तगड़ा रिस्पांस भी मिला है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक इस आईपीओ को कुल 190.43 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया गया है. इसमें कुल 40.68 लाख शेयरों के बदले 77.46 करोड़ शेयरों पर बोली मिली है. इस आईपीओ में दांव लगाने का आज आखिरी मौका है. हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स के साथ ही इसके जीएमपी के बारे जानकारी दे रहे हैं.


अलग-अलग कैटेगरी पर मिली इतनी बोली


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले इस SME आईपीओ पर सबसे ज्यादा पैसे खुदरा निवेशकों ने लगाए हैं. 16 जनवरी 2024 तक इस कैटेगरी के रिजर्व हिस्से पर कुल 298.55 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने रिजर्व हिस्से को कुल 176.69 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने अपने रिजर्व कोटे को 6.79 गुना तक सब्सक्राइब किया है. इस आईपीओ में ऑफर किए गए सभी शेयर पूरी तरह से फ्रेश जारी किए गए हैं.


आईपीओ से जुड़े जरूरी डिटेल्स जानें


यह आईपीओ निवेशकों के लिए 15 से 17 जनवरी तक खुला रहेगा. ऐसे में इसे सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. 18 जनवरी को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट करेगी. असफल निवेशकों को 19 जनवरी को रिफंड मिल जाएगा. सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 19 जनवरी को ही प्राप्त हो जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जनवरी को होगी. इस आईपीओ में कंपनी ने 4000 शेयरो का लॉट साइज तय किया है. शेयरों का प्राइस बैंड 31 से 33 रुपये के बीच तय किया गया है. ऐसे में इसमें खुदरा निवेशक 1,32,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.


क्या है जीएमपी का हाल


investorgain.com के मुताबिक, बुधवार 17 जनवरी 2024 को मैक्सपोजर का शेयर 60 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 93 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. निवेशकों को यह आईपीओ तगड़ी कमाई का संकेत दे रहा है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्सा, क्वालिफाइड निवेशकों के लिए 50 फीसदी हिस्सा 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Google Layoffs: गूगल कर्मचारियों पर लटक रही छंटनी की तलवार, इस टीम के सैकड़ों लोगों पर पड़ेगा सीधा असर