Bank of India: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को चालू वित्त वर्ष (2022-23) में कॉरपोरेट लोन की मांग में इजाफे से कुल कर्ज या अग्रिम में 10-12 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने विश्लेषक कॉल में यह बात कही है. बैंक की मौजूदा साल में अबतक लोन में इजाफा पांच फीसदी रहा है. मुख्य रूप से में खुदरा क्षेत्र, कृषि और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लोन (RAM) क्षेत्रों में मांग से बैंक का अग्रिम बढ़ा है.


कितनी होगा लोन में इजाफा
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ए के दास ने कहा है कि पूरे साल में लोन में ग्रोथ 10 से 12 फीसदी के बीच रहेगी. इस साल अभी जून तक हमारी वृद्धि लगभग पांच फीसदी रही है. 


720 करोड़ रुपये का कमाया मुनाफा
दास ने कहा, जून, 2022 के अंत में बैंक का कुल अग्रिम 4,77,746 करोड़ रुपये था. Bank of India का चालू वित्त वर्ष के जून में समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22 फीसदी घटकर 561 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 720 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था.


NPA में आई गिरावट
बैंक की जून, 2022 के अंत तक सकल गैर-निष्पादित अस्तियां (NPA) घटकर 9.30 फीसदी या 44,415 करोड़ रुपये रह गई. जून, 2021 के अंत तक यह 13.51 फीसदी या 56,042 करोड़ रुपये रही थी. इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.21 फीसदी यानी 9,775 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3.35 फीसदी यानी 12,424 करोड़ रुपये रहा था.


यह भी पढ़ें:
Rakesh Jhunjhunwala की मौत के बाद मार्केट के एक्सपर्ट ने दी श्रद्धांजलि, शेयर बाजार बनाई अलग पहचान


Gold Price: सोने की कीमतों में हफ्तेभर में आई तेजी, चांदी के भी भाव चढ़े, जाने कैसा रहा हफ्तेभर का हाल?