Bank of Baroda Home Loan Offers: कोरोना महामारी के बाद साल 2022 में होम बायर्स (Home Buyers) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 7 प्रमुख शहरों में घर खरीदने वालों की संख्या में कुल 119 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. होम बायर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन ऑफर (Home Loan Offers) कर रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने कस्टमर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है कि अपने होम लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी कम ब्याज दर वसूल रहा है. इसके साथ ही बैंक ने यह भी ऐलान किया है कि वह होम पर प्रोसेसिंग फीस (BOB Home Loan Processing Fees) भी नहीं वसूलेगा.


बैंक की होम लोन बाकी बैंकों के मुकाबले बेहद कम
बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह ऐलान किया है कि वह होम लोन (Bank of Baroda Home Loan) पर ग्राहकों को 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. खास बात ये है कि हाल ही में स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक ने भी ने भी अपने होम लोन पर ब्याज दरों को कम करने के फैसला किया है. यह दोनों ही बैंक अपने ग्राहकों को 8.40 फीसदी ब्याज दर होम लोन पर ऑफर कर रहे हैं. इस मामले पर जानकारी देते हुए बीओबी के महाप्रबंधक एच.टी.सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा बाकी बैंकों के मुकाबले अपने ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर में होम लोन ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों से जीरो प्रोसेसिंग फीस (BOB Home Loan Processing Fees) वसूल रहा है.


क्रेडिट स्कोर के आधार पर ऑफर होता है ब्याज दर
आपको बता दें कि एच.टी.सोलंकी ने आगे कहा कि बैंक अपने कस्टमर्स को कितना ब्याज दर ऑफर करता है यह पूरी तरह से केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है. गौरतलब है कि बैंक ग्राहकों को लोन देने से पहले उस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर चेक करता है. इसके जरिए यह पता चलता है कि व्यक्ति का लोन रिस्क फ्री है या नहीं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम हैं तो आपके लोन में ज्यादा रिस्क हो सकता है. ऐसे में आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन ऑफर होगा. वहीं अच्छे क्रेडिट स्कोर पर बैंक आपके लोन को कम रिस्क का मानकर कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है.


कब तक मिलेगी इस स्पेशल होम लोन की सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा का यह स्पेशल होम लोन ऑफर 14 नवंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक वैलिड है. इस ऑफर में आपको 8.25 फीसदी के हिसाब से होम लोन मिल रहा है. इसके साथ ही आपको किसी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं देना पड़ता है. अगर आप भी इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/home-loan  पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card: क्या NRI भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड? जानें किन डॉक्यूमेंट्स के जरिए कर सकते हैं फटाफट आवेदन