अगर आप मार्च के महीने में अपने बैंक से संबंधित कार्यो को निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इस महीने 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. दरअसल मार्च महीने में महाशिवरात्री और होली के त्योहार भी हैं इस वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. आइए एक नजर डालते हैं मार्च महीने में किस-किस दिन बैंकों में हॉलीडे रहेगी.


मार्च के महीने में इन तारीखों पर रहेगी बैंकों में छुट्टी


5 मार्च 2021- इस दिन चापचर कुट की वजह से मिजोरम में बैंकों का अवकाश रहेगा.


7 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने की वजह से बैंकों में हॉलीडे रहेगी.


11 मार्च 2021-  महाशिवरात्री की वजह से इस दिन गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छतीसगढ़, झारखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश राज्यों में बैंकों में हॉलीडे रहेगी.


13 मार्च 2021- दूसरा शनिवार होने की वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे.


14 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों में हॉलीडे रहेगी.


21 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.


22 मार्च 2021- इस दिन बिहार दिवस है. इस वजह से केवल बिहार राज्य में ही बैंकों में हॉलीडे रहेगी.


27 मार्च 2021- महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.


28 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने की वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे.


29 मार्च 2021- इस दिन होली का त्योहार है. इस वजह से देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.


30 मार्च 2021- बिहार राज्य में होली की वजह से इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.


15 मार्च से दो दिन की बैंकों में हो सकती है हड़ताल


मार्च महीने में 11 दिनों तक   बैंकों में काम काज नहीं होगा. ऐसे में अगर आप अपने बैंक  के काम करना चाह रहे हैं तो इन तारीखों पर बैंक न जाएं. वरना आपको वापस लौटना पड़ेगा. वहीं बता दें कि बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय यूएफबीयू ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल की भी घोषणा की है. ऐसे में अगर हड़ताल होती है तो 13 मार्च से 16 मार्च तक बैंक बंद रह सकते हैं. 13 और 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार पड़ रहा है. इस कारण दो छुट्टी के बाद दो दिन हड़ताल होने से लगातार 4 दिन बैंक बंद रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें


खादी ग्राम उद्योग के ई-पोर्टल ने 8 महीने में 1.2 करोड़ रुपये का ग्रॉस टर्नओवर किया दर्ज


टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 2.2 लाख करोड़ घटा, सिर्फ RIL का बढ़ा