Bank Holiday in October 2022: आज देशभर में भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज हिंदू कैलेंडर की कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस साल भाई-दूज का त्योहार दो दिन यानी 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है. दो दिन त्योहार मनाए जाने के कारण बैंक कस्टमर्स को यह कंफ्यूजन है कि उनके शहर में इस त्योहार पर किस दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays). अगर आपको भी आज बैंक जाकर अपने जरूरी काम निपटाने हैं तो हम आपको बताते हैं कि किस दिन आपके शहर में बैंक बंद है.


इन शहरों में 26 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद-
26 अक्टूबर 2022 को गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, भाई दूज, दिवाली, बली प्रतिपदा, लक्ष्मी पूजा और प्रवेश दिवस के रूप मनाया जाएगा. इस कारण देश के कई शहरों जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.


इन शहरों में बैंक 27 अक्टूबर को रहेंगे बंद
वहीं बात करें 27 अक्टूबर 2022 यानी गुरुवार के दिन भी कई राज्यों में बैंक में अवकाश रहेगा. 27 अक्टूबर को कई राज्यों में भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, दीपावली और निंगोल चक्कूबा के कारण कल गंगटोक, इंफाल, कानपुर, और लखनऊ  में बंद रहेंगे. इसके अलावा बाकी जगह पर बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते रहेंगे.


30 और 31 अक्टूबर को भी रहेगी छुट्टी-
आपको बता दें 30 और 31 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के कारण छुट्टी रहेगी. 30 अक्टूबर को रविवार के कारण देशभर बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन, सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य),छठ पूजा के कारण अहमदाबाद, रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे.


बैंक के अवकाश के दिन इस तरह काम निपटाएं-
आजकल के वक्त में बैंकिंग सिस्टम (Banking System) में कई बड़े बदलाव आ चुके हैं. आजकल लोग बैंक के काम निपटाने जैसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल प्राइस में राहत? यहां चेक करें लेटेस्ट भाव