सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के सुरक्षाकर्मी पर हमलाकर कुछ बदमाश उनकी कार्बाइन लेकर फरार हो गए. यह घटना मंगलवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjeevi Express) में हुई. सुरक्षा गार्ड पर हमला सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ. बदमाशों ने उस पर चाकुओं से हमला किया.घायल सुरक्षाकर्मी की पहचान राकेश के रूप में हुई है. वह वाराणसी से नई दिल्ली जा रहा था. घायल सुरक्षाकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने लखनऊ भेज दिया.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि ट्रेन के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपराधी डिब्बे में घुस गए. उन्होंने उससे कार्बाइन बंदूक छीन ली और चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक इसके बाद अपराधियों ने ट्रेन रोक दी और फरार हो गए.सिद्दिकी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर पहुंची, जीआरपी को सूचना दी गई और राकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.


विधायक ने क्या चिंता जताई है


घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक सुलतानपुर स्टेशन पर रोकी गई. सिद्दीकी ने बताया कि कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हैं. वो माफिया मुख्तार अंसारी के भतीजे हैं. इस घटना की पुष्टि करते हुए विधायक सुहैब अंसारी ने दिल्ली हवाईअड्डे से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ''मुझे पता चला कि मेरे सुरक्षाकर्मी पर हमला हुआ है.''


अधिकारियों के अनुसार कुछ अपराधियों ने उसपर चाकुओं से हमला किया, और उसका हथियार भी छीन लिया है. उनके मुताबिक उसे इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने सुरक्षाकर्मी पर हमले की घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता के रूप में देखते हैं, सुहैब अंसारी ने कहा, ''अब, मैं अपने बारे में चिंतित हूं, क्योंकि मेरे पास अब कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है.''


ये भी पढ़ें


Ayodhya: अयोध्या में तेजी से चल रहा राम मंदिर निर्माण, ग्राउंड फ्लोर का काम करीब 50 फीसदी पूरा