Bank Holiday on Buddha Purnima 2023: कल पूरे देश में बड़ी धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में 5 मई, 2023 को इस मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है, जो आज ही इसे पूरा कर लें, वरना बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


बैंक में चेक जमा करने से लेकर डिमांड ड्राफ्ट, पैसे विड्रॉल आदि जैसे कई कार्य होते हैं. ऐसे में बैंक में अवकाश होने पर कई जरूरी कार्य रुक जाते हैं. कल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कई शहरों में छुट्टी रहने वाली है. 


किन शहरों में कल बैंक रहेंगे बंद


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जारी कर देता है. बुद्ध पूर्णिमा 2023 के मौके पर कई शहरों में बैंक में अवकाश रहेगा. इसमें अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू कश्मीर, कोलकता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आज ही अपने बैंक संबंधित जरूरी काम निपटा लें.


मई में कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद


बुद्ध पूर्णिमा के अलावा बैंक 10 दिन और बंद रहेंगे. इसमें शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती आदि के कारण अवकाश भी शामिल है.



  • 7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में रहेगा अवकाश.

  • 9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में रहेगा अवकाश.

  • 14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक में रहेगा अवकाश.

  • 16 मई, 2023- सिक्किम राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.

  • 21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों रहेंगे बंद.

  • 22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंकों में रहेगा अवकाश.

  • 24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण बंद रहेगा 

  • 27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेगा अवकाश.

  • 28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.


बैंक बंद होने पर कैसे निपटाए काम


अगर बैंक में अवकाश है तो भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि के जरिए कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आजकल डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई एक बेहद पॉपुलर माध्यम बन चुका है.  


ये भी पढ़ें-


Ajay Banga: अजय बंगा को चुना गया विश्व बैंक का नया अध्यक्ष, जानिए भारत से क्या है खास रिश्ता